Box office collection: 'केजीएफ 2' के सामने फीकी पड़ी शाहिद कपूर की जर्सी, महज इतने करोड़ की मिली ओपनिंग
Jersey box office collection day 1: 22 अप्रैल को 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जर्सी को 2100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
जर्सी को इन फिल्मों से मिलेगी जोरदार टक्कर. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
जर्सी को इन फिल्मों से मिलेगी जोरदार टक्कर. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Jersey box office collection day 1: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'जर्सी' (Jersey) 22 अप्रैल को रिलीज कर दी गई है. लंबे समय से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. कोरोना काल के कारण इस फिल्म को डायरेक्टर अपने तय समय पर रिलीज नहीं कर सके थे. लेकिन 'केजीएफ 2' के सामने फिल्म की शुरुआत बेहद धीमी रही है.
22 अप्रैल को 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म जर्सी को 2100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. प्रमोशन और बाकी चीजों पर हुए खर्चों को जोड़कर देखा जाए तो इस फिल्म पर डायरेक्टर के करीब 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर लगता नहीं कि यह फिल्म अपने बजट को भी रिकवर कर पाएगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहले दिन हुई महज चार करोड़ की कमाई
'कबीर सिंह' के बाद शाहिद कपूर की इस फिल्म से उनके फैंस को खासी उम्मीदें हैं. शाहिद कपूर की एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. लेकिन इसके साथ ही इस बात को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता कि फिल्म में कुछ ऐसा नयापन नहीं है जिसे देखने लोग थिएटर आने पर मजबूर हो जाएं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक जर्सी ने अपने पहले दिन सिर्फ चार करोड़ की कमाई की है, जो उम्मीद के मुताबिक बेहद कम है.
Early estimates for Apr 22nd..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 23, 2022
Hindi Movies - All India 🇮🇳 Nett:
1. #KGFChapter2 - ₹ 12 Crs
2. #Jersey - ₹ 4 Crs
जर्सी को इन फिल्मों से मिलेगी जोरदार टक्कर
वहीं शुक्रवार को ही KGF चैप्टर 2 ने 12 करोड़ की कमाई की जो कि जर्सी के मुकाबले लगभग तीन गुना ज्यादा है. आने वाले दिनों में भी जर्सी की कमाई पर कुछ खास फर्क पड़ता हुआ दिखाई नहीं दे सकता है. क्योंकि अगले हफ्ते दो और बड़ी फिल्में 'हीरोपंती 2' और 'रनवे 34' रिलीज होने को तैयार है. टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और कृति सेनन की 'हीरोपंती 2' या अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रकुलप्रीत सिंह और आकांक्षा सिंह की 'रनवे 34' इन दोनों ही फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं.
01:23 PM IST