इंटेलिजेंस ब्यूरो को FIR दर्ज करने और मामले की जांच करने का मिलेगा अधिकार, जानिए क्या है सच
बीतें दिनों मीडिया में एक खबर ने काफी चर्चाएं बटोरी, जिसमें दावा किया गया कि संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) में ऐसा बिल लाया जाएगा, जो भारत की खूफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) को एफआईआर दर्ज करने, मामले की जांच करने और लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने का अधिकार प्रदान करेगा.
इंटेलिजेंस ब्यूरो को FIR दर्ज करने और मामले की जांच करने का मिलेगा अधिकार, जानिए क्या है सच
इंटेलिजेंस ब्यूरो को FIR दर्ज करने और मामले की जांच करने का मिलेगा अधिकार, जानिए क्या है सच
बीतें दिनों मीडिया में एक खबर ने काफी चर्चाएं बटोरी, जिसमें दावा किया गया कि संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) में ऐसा बिल लाया जाएगा, जो भारत की खूफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) को एफआईआर दर्ज करने, मामले की जांच करने और लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने का अधिकार प्रदान करेगा. इंटेलिजेंस ब्यूरो, भारत सरकार के गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के तहत देश की घरेलू आंतरिक सुरक्षा और काउंटर-इंटेलिजेंस एजेंसी है. बताते चलें कि इस साल संसद का शीतकालीन सत्र अगले महीने 7 दिसंबर से शुरू हो सकता है.
PIB Fact Check की पड़ताल में फर्जी निकला दावा
मीडिया के जरिए देश की आम जनता तक तेजी से पहुंच रही ये खबर देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गई. खबर की गंभीरता को देखते हुए PIB Fact Check ने इसकी पड़ताल की और पाया कि मीडिया द्वारा सर्कुलेट की जा रही ये खबर पूरी तरह से फर्जी है. PIB Fact Check की मानें तो इंटेलिजेंस ब्यूरो को एफआईआर दर्ज करने, मामले की जांच करने और लोगों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने जैसा कोई प्रस्ताव नहीं है.
बताते चलें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो एक खूफिया एजेंसी है, जो देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए काम करती है. आईबी का मुख्य काम देश में आतंकवाद, उग्रवाद, देश विरोधी एक्टिविटीज के खतरे को पहचानकर, उससे जुड़ी बारीक से बारीक जानकारियां जुटाकर देश की सुरक्षा करना है.
Some media reports claim that a Bill will be introduced in the upcoming Winter Session of Parliament by which the Intelligence Bureau may be able to file an FIR, investigate a case & summon people for questioning.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 16, 2022
◾️The claim is #Fake
◾️There is no such proposal pic.twitter.com/Qy952PlAnc
PIB Fact Check ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी जानकारी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
PIB Fact Check ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ''कुछ मीडिया रिपोर्टों का दावा है कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा जिसके द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो प्राथमिकी दर्ज कर सकता है, मामले की जांच कर सकता है और लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकता है. ये दावा फर्जी है. ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.''
08:58 PM IST