IB में निकली बंपर नौकरी, ग्रेजुएट, PG वालों के लिए शानदार मौका; जान लें अप्लाई करने का आसान तरीका
Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (एसीआईओ) ग्रेड II/टेक परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
IB में निकली बंपर नौकरी, ग्रेजुएट, PG वालों के लिए शानदार मौका; जान लें अप्लाई करने का आसान तरीका
IB में निकली बंपर नौकरी, ग्रेजुएट, PG वालों के लिए शानदार मौका; जान लें अप्लाई करने का आसान तरीका
Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (एसीआईओ) ग्रेड II/टेक परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इंटेलिजेंस ब्यूरो में 995 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. तो चलिए जानते हैं पोस्ट को लेकर डीटेल.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए: 200/- रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. इसके अलावा सभी उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रूपये हैं. पेमेंट आप डेबिट कार्ड (RuPay/Visa/MasterCard/Maestro), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, UPI, SBI चालान आदि का उपयोग करके ऑनलाइन/ऑफ़लाइन के माध्यम से कर सकते हैं.
नोट कर लें महत्वपूर्ण तारीख
23-12-2023-इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन इस दिन से शुरू हो जाएंगे.
12-01-2024-इस पोस्ट पर आवेदन की ये लास्ट डेट है.
यहां चेक करें आयु सीमा
इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होने चाहिए. उम्र 12 जनवरी 2024 तक काउंट किए जाएंगे
वहीं कुछ उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी. डीटेल्स आप आवेदन शुरू होने के बाद चेक कर सकते हैं.
इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई
इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई, बी.टेक (इंजीनियरिंग), पीजी डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन) होनी चाहिए.
कितने पदों पर की जाएगी भर्ती
इस पोस्ट के जरिए सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (एसीआईओ) ग्रेड II/टेक के पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. इसके जरिए कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी के पोस्ट पर 79 भर्ती की जाएगी. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार के 147 पदों पर भर्ती की जाएगी.
1. DESCRIPTION OF POST & BENEFITS:
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार (147)
सामान्य केंद्रीय सेवा, समूह 'सी' (गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय) वेतन मैट्रिक्स में लेवल -7 (44,900-1,42,400 रुपये) और स्वीकार्य केंद्रीय सरकार. (ए) मूल वेतन रु. 44900/-
(बी) डीए (@आज की तारीख में मूल वेतन का 46%) - रु. 20,654/-
(सी) एसएसए (मूल वेतन का 20%) - रु. 8,980/-
(डी) एचआरए (पोस्टिंग के शहर के वर्गीकरण के आधार पर मूल वेतन का 9% से 27% तक) - एक्स (27%)। वाई (18%) और जेड (9%)
(ई) परिवहन भत्ता - उच्च टीपीटीए शहर (रु. 3600/- + डीए 3600 पर) और अन्य स्थान (रु. 1800/- + डीए 1800 पर)
एफ) एनपीएस में सरकार का योगदान (@14%) - रु. 6,286/-
उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य अनुमन्य सुविधाएं/भत्ते -
(i) 30 दिनों की सीमा के अधीन छुट्टियों पर की गई ड्यूटी के बदले नकद मुआवजा.
(ii) वार्षिक वेतन वृद्धि.
(iii) स्वयं और आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए चिकित्सा सुविधाएं (सीजीएचएस/एएमए)
(iv) एलटीसी सुविधाएं (स्वयं और आश्रित परिवार के सदस्यों के लिए) (v) बाल शिक्षा भत्ता
(vi) सरकारी आवास (पात्रता के अनुसार)
कैसे होगी भर्ती
इस पोस्ट भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन:
आवेदन केवल वेबसाइट www.mha.gov.in या www.ncs.gov.in पर जाकर कर सकते हैं.
आवेदन सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से जमा किए जाएंगे. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
आवेदन पोर्टल 23.12.2023 से 12.1.2024 (2359 बजे तक) चालू रहेगा.
23.12.2023 से पहले और 12.1.2024 के बाद किया गया पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा.
01:37 PM IST