Independence Day 2023: टेक्नोलॉजी में देश के टैलेंट की रहेगी नई भूमिका, 6G लाने की भी है तैयारी- PM
Independence Day 2023: प्रधानमंत्री ने लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद अपने भाषण में कहा कि टेक्नोलॉजी में भारत के टैलेंट की नई भूमिका रहने वाली है. इसी के साथ हम 6G सर्विस पर काम कर रहे हैं.
Independence Day 2023: देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके को खास बनाने के लिए समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमन्य हस्तियां शामिल हुए. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज है. प्रधानमंत्री ने लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद अपने भाषण में कहा कि टेक्नोलॉजी में भारत के टैलेंट की नई भूमिका रहने वाली है. इसी के साथ हम 6G सर्विस पर काम कर रहे हैं.
अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्टार्टअप की शक्ति ने देश को इकोसिस्टम में जगह दिलाई है. अब आने वाला समय टेक्नोलॉजी से प्रभावित रहने वाला है. आने वाले समय में विकास में इसकी भूमिका रहेगी.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'जब मैं बाली में G20 समिट में गया था, तो हर कोई हमारे तकनीकी विकास पर सवाल पूछता था. मैं कहता था कि भारत ने जो कमाल किया है, वो बड़े शहरों तक सीमित नहीं है. छोटे शहरों के युवा भी फायदा उठा रहे है. हमारे छोटे शहर और कस्बे, आकार और आबादी में छोटे होंगे लेकिन आशा और आकांक्षा, प्रयास और प्रभाव किसी से कम नहीं है. नए ऐप, टेक्नोलॉजी, डिवाइस, सबकुछ है. झुग्गी झोपड़ी से बच्चे पराक्रम दिखा रहे हैं.
6G की तैयारी
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए टेलीकॉम सेक्टर की उपलब्धियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत में 5G रोलआउट बेहद ही तेजी से किया गया. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने भविष्य की योजनाओं से भी पर्दा उठाया. पीएम मोदी ने बताया कि देश में जल्द ही 6G स्पीड लेकर आई जाने वाली है, जिस पर काम शुरू जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:20 AM IST