LPG Composite Cylinder: 10 kg का छोटू सिलेंडर, कंपनी का दावा पिघल जाएगा पर आग लगने पर नहीं होगा ब्लास्ट
LPG Composite Cylinder: एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. लेकिन इंडेन का ये कंपोजिट गैस सिलेंडर आपको केवल 634 रुपए में मिल रहा है. जानिए इसके बारे में.
LPG Composite Cylinder
LPG Composite Cylinder
अगर आप भी बढ़ते गैस सिलेंडर के दामों से परेशान हैं, तो आपको इंडेन का ये नया कंपोजिट गैस सिलेंडर मात्र 633.5 रुपए में मिल जाएगा. ऐसा गैस के दामों में कमी के चलते नहीं है, बल्कि ये इंडेन का नया कंपोजिट गैस सिलेंडर है जिसका वजन 10 किलोग्राम है. इसका वजन काफी हल्का है. आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.
LPG Composite Cylinder के फायदे
इंडेन के नए कंपोजिट सिलेंडर (LPG Composite Cylinder) की खास बात ये है कि इसका वजन बेहद कम है और इस पर कभी जंग नहीं लगती. आम आदमी को सिलेंडर काफी महंगा पड़ता है, वहीं ये सिलेंडर मात्र 633.50 रुपए का पड़ता है. ये फाइबर मटेरियल से बना हुआ होता है, और पारदर्शी होता है. इसलिए ये वजन में हल्का और काफी लाने ले जाने में काफी आसान है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या है इसमें खास
1. इंडेन कंपोजिट सिलेंडर (LPG Composite Cylinder) सामान्य सिलेंडर से वजन में लगभग आधा है. इसका वजन सिर्फ 15 किलोग्राम है.
2. खाली कंपोजिट सिलेंडर का वजन केवल 5 किलोग्राम है. 10 किलो गैस भरने के बाद इसका वजन केवल 15 किलो ही होता है.
3. अपने हल्के वजन के कारण से महिलाओं, बुजुर्गों के लिए काफी सुविधाजनक है.
4.कंपनी का कहना है कि, इसके फाइबर मटेरियल के बने होने के कारण आग लगने पर इसमें धमाका या ब्लास्ट नहीं होता बल्कि ये पिघल जाता है. जो कि सुरक्षा की नजर से काफी अच्छा है.
5. ये कंपोजिट गैस सिलेंडर दो तरह के हैं एक 10 किलो का और दूसरा 5 किलो.
6. कंपोजिट गैस सिलेंडर में कभी जंग नहीं लगती क्योंकि ये जंगरोधी मटेरियल से बनता है.
कितना है दाम
इंडियन ऑयल (Indian Oil) के मुताबिक 10 किलोग्राम गैस वाला कंपोजिट गैस सिलेंडर मुंबई में 634 रुपए में उपलब्ध है. कोलकाता में ये 652 रुपए, चेन्नई में 645 रुपए, लखनऊ में 660 रुपए वहीं, इंदौर में ये 653 रुपए का है, जबकि भोपाल में इसका मूल्य 638 रुपए और गोरखपुर में 677 रुपए है, पटना में इसकी कीमत लगभग 697 रुपए है. देश के करीब 28 शहरों में इसकी सुविधा मौजूद है.
07:11 PM IST