Delhi में बाढ़ का खतरा! Yamuna का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंचा, सरकारी एजेंसी ने दी अहम जानकारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Mansoon) में मानसून आते ही जलजमाव से जूझ रहे लोगों के लिए एक और खतरा आने वाला है. यमुना का जलस्तर (Yamuna Water Level) खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Mansoon) में मानसून आते ही जलजमाव से जूझ रहे लोगों के लिए एक और खतरा आने वाला है. यमुना का जलस्तर (Yamuna Water Level) खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. इससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सेंट्रल वाटर कमीशन ने मंगलवार (11 जुलाई) को बताया कि यमुना नदी का जलस्तर 205.33 मीटर के स्तर को पार कर गया.
अलर्ट पर दिल्ली सरकार
सरकारी एजेंसी ने बताया कि नदी का जलस्तर 206.24 मीटर को छु रहा है. जबकि बहाव का हाई लेवल 207.49 मीटर है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) अलर्ट मोड में है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका नहीं है. राज्य सरकार ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
#WATCH | Delhi | The water level in Yamuna River crosses the danger mark of 205.33 mtr, touching 206.24 mtr; the high flood level is--207.49 mtr: Central Water Commission pic.twitter.com/SuQ2U1VxY9
— ANI (@ANI) July 11, 2023
दिल्ली में क्या है मौसम का अनुमान?
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली समेत NCR में पूरे हफ्ते हल्की बारिश की संभावना है. ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली में भारी बारिश की संभावना कम है. हालांकि, पूरे हफ्ते मध्यम बारिश जारी रह सकती है. जारी अनुमान के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बारिश के हालात को देखते हुए दिल्ली में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे. MCD में सोमवार को जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:40 AM IST