दिल्ली पर फिर मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के पार पहुंचा यमुना का जलस्तर
Yamuna Water Level Rises: यमुना का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गया है. ऐसे में दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जानिए कितना हुआ यमुना का जलस्तर.
Yamuna River Water Level Rises: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गया है. इससे पहले हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ा गया था, जिस कारण यमुना नदी एक बार फिर उफान पर आ गई थी. दिल्ली में बाढ़ पीड़ित रिंग रोड स्थित राहत शिविरों में पहले ही जा चुके हैं. आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाको में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है.
Yamuna River Water Level Rises: 206.35 मीटर पहुंचा यमुना का जलस्तर
ANI के मुताबिक शाम छह बजे तक यमुना का जलस्तर 206.35 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. ये खतरे के निशान 205.33 से ज्यादा है. इससे पहले शाम चार बजे जलस्तर 206.31 मीटर था. सुबह ये जलस्तर 205.81 मीटर था. प्रशासन ने निचले इलाकों को खाली करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. 13 जुलाई के बाद से यमुना का जलस्तर घट रहा था. इससे पहले सबसे अधिक 208.66 मीटर रिकॉर्ड किया गया था. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ा गया है.
Delhi: Yamuna's water level recorded at 206.35 meters at 6 pm today. The danger mark of Yamuna's water level is 205.33.
— ANI (@ANI) July 23, 2023
Yamuna River Water Level Rises: हिडन नदी का भी बढ़ा जलस्तर
दिल्ली की राजस्व मंत्री अतिशी ने शनिवार को कहा था, ' दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर है. हथिनीकुंड बैराज पर यमुना नदी पर दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.' इसके अलावा हिंडन नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण नोएडा के निचली क्षेत्र के कई घरों में शनिवार को पानी भर गया था. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अलर्ट जारी किया. एसीपी सुरेशराव कुलकर्णी ने कहा, 'निचले इलाकों में पानी भर गया था. एहतियातन तौर पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. फिलहाल परिस्थिति सामान्य है.'
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
18 जुलाई 2023 को यमुना का पानी खतरे के निशान से नीचे आने लगा था. इससे पहले आठ दिन तक लगातार ये खतरनाक था. यमुना के बढ़ते जलस्तर के कारण दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए थे. इसके कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी आ रही थी.
08:02 PM IST