खतरे के निशान के पार पहुंची युमना, इन जगहों पर धारा 144 लागू , सीएम अरविंद केजरीवाल ने की ये मांग
Yamuna Water Level in Delhi: दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की है. वहीं, दिल्ली ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी है.
Yamuna Water Level in Delhi: दिल्ली में बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान को पार कर गया है. इसके बाद दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी. अब सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से दखल देने की अपील की है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल्ली में पिछले दो दिन से बारिश नहीं हो रही है. इसके बावजूद भी जलस्तर बढ़ा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बाढ़ संभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है.
सीएम केजरीवाल ने केंद्र से की हस्तक्षेप की मांग
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'केंद्रीय जल आयोग के अनुमान के अनुसार यमुना का जल स्तर आज रात तक 207.72 मीटर तक हो जाएगा. ये दिल्ली के लिए अच्छी खबर नहीं है. पिछले दो दिन में दिल्ली में बारिश नहीं हो रही है. हालांकि, यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि हरियाणा द्वारा काफी ज्यादा मात्रा में हथिनीकुंड बैराज में पानी छोड़ा गया है. केंद्र से अपील है कि वह हस्तक्षेप करें और ये सुनिश्चित करें कि यमुना का जलस्तर अधिक न बढ़े.
Central Water Commission predicts 207.72 meter water level in Yamuna tonite. Not good news for Delhi.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 12, 2023
There have been no rains in Delhi last 2 days, however, levels of Yamuna are rising due to abnormally high volumes of water being released by Haryana at Hathnikund barrage.… pic.twitter.com/3D0SI2eYUm
दिल्ली पुलिस ने लगाई धारा 144
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने लिखा है, 'दिल्ली में G20 शिखर सम्मलेन होना है, दिल्ली में बाढ़ आयी तो दुनिया में अच्छा सन्देश नहीं जायेगा. यमुना का स्तर 1978 के बाद पहली बार 207.55 मीटर हुआ. सेंट्रल वाटर कमीशन के अनुसार आज रात यमुना का स्तर 207.72 मीटर होगा.
Delhi Police imposed section 144 CrPC as a precautionary measure in the flood-prone areas in Delhi. pic.twitter.com/uN5qNJUwev
— ANI (@ANI) July 12, 2023
सौरभ भारद्वाज बोले- 'तटबंधों को तोड़ सकती है यमुना नदी'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'अभी यमुना का लेवल 207.37 मीटर है ये खतरे के निशान से काफी ऊपर है. दिल्ली के कुछ जगह पर यमुना अपनी तटबंधों को तोड़कर पार सकती है तो जहां पर भी ऐसा खतरा है वहां पर दिल्ली सरकार के सिंचाई नियंत्रण विभाग तटबंधों को मजबूत करने का काम कर रहा है. लगातार स्थिति पर नजर रखा जा रहा है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बकौल सौरभ भारद्वाज, 'ये पानी दिल्ली के बारिश का पानी नहीं है बल्कि ये पानी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से पानी छोड़ जा रहा है. हमारा केंद्र सरकार, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के सरकार से लगातार संपर्क है और हम चाहेंगे कि पानी उतना ही छोड़ा जाए जिससे तटबंध न टूटे.'
04:06 PM IST