Delhi Floods: Delhi NCR के लिए IMD ने जारी की एडवाइजरी, सड़कों पर होगा जाम, इन चीजों से रहें दूर
Delhi NCR Flood Situation: दिल्ली एनसीआर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. शनिवार को एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई है. इस बीच IMD ने एक एडवाइजरी जारी की है.
Delhi NCR Flood Situation: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाके बाढ़ के पानी में जलमग्न हैं. यमुना का जलस्तर ने खतरे के निशान को पार कर लिया था. सुबह 11 बजे यमुना का जल स्तर 207.43 मीटर था. राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में एक बार फिर से तेज बारिश हो गई हैं. बाढ़ के कारण लाल किला और कश्मीरी गेट का इलाका भी प्रभावित है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में बाढ़ की स्थिति पर कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. अब मौसम विज्ञान केंद्र IMD ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
Delhi NCR Flood Situation: ट्रैफ जाम और जलभराव की समस्या
IMD ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम हो सकता है. वहीं, बारिश के कारण सड़क में फिसलन और जलभराव जैसी समस्या आ सकती है. रूटीन और खासकर आउटडोर बिजनेस से जुड़ी गतिविधियां प्रभावित हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. साथ ही खिड़की और दरवाजों को बंद करने के लिए कहा है. यदि बहुत जरूरी हो तभी ट्रैवल करने की भी एडवाइजरी जारी की है.
Impact expected and action suggested due to rainfall over #Delhi-NCR and adjoining areas:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 15, 2023
Impact expected:
• Traffic congestion and slippery roads due to heavy rain spell and water logging.
• Routine outdoor business'/activity very likely to affect.
Delhi NCR Flood Situation: न जाएं बिजली के खंभों के पास
IMD ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'किसी भी नंगी तारों को न छुएं. साथ ही बिजली के खंभों के पास न जाएं. झील, लेक या स्विमिंग पूल से तुरंत निकल जाएं. जिन चीजों से दूर रहें, जो बिजली से संचालित करती है या फिर जिनसे करंट आता है. कमजोर ढांचों से दूर रहें. बाढ़ से और मौसम से जुड़ी सभी जानकारियां को लेकर अपडेट रहें.' IMD ने 15 जुलाई और 16 जुलाई के लिए मध्यप्रदेश, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली के प्रधान सचिव-राजस्व एवं मंडलायुक्त अश्वनी कुमार ने कहा, 'अब पानी घट रहा है. पानी आज और कल घटता रहेगा क्योंकि अभी बारिश की ऐसी कोई आशंका नहीं है इसलिए पानी के घटने की प्रवृत्ति जारी रहेगी. आज सुबह 11 बजे यमुना का जल स्तर 207.43 मीटर था और आज रात 11 बजे यह घटकर 206.72 मीटर हो जाएगा.
07:31 PM IST