IIT DELHI: विद्यार्थियों के विरोध पर आईआईटी दिल्ली ने शिक्षण शुल्क 30 फीसदी घटाया
IIT DELHI: इसके पहले एसएफआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, संस्थान में एम.टेक कार्यक्रम के नये विद्यार्थियों को वह शुल्क जमा करना था जो पिछली बैच के विद्यार्थियों से लिए गए शुल्क की तुलना में 100 प्रतिशत अधिक है.
IIT DELHI: IIT DELHI:दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने M.Tech के नये बैच के विद्यार्थियों के शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) में 30 प्रतिशत की कटौती की है. संस्थान ने ‘शुल्क वृद्धि’ के खिलाफ विद्यार्थियों के प्रदर्शन के बाद यह कदम उठाया है.
छात्रों द्वारा मौन विरोध-प्रदर्शन
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने कई पाठ्यक्रमों में हाल ही में की गई ‘शुल्क वृद्धि’ के खिलाफ परिसर में छात्रों द्वारा मौन विरोध-प्रदर्शन के बाद एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया, ‘‘दूसरा सेमेस्टर 2021-22 या उसके बाद पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए फीस कम कर दी गई है. शिक्षण शुल्क और अन्य शुल्क काफी कम कर दिए गए हैं. एम.टेक पूर्णकालिक शिक्षण शुल्क 25,000 रुपये प्रति सेमेस्टर से घटाकर 17,500 प्रति सेमेस्टर कर दिया गया है. इसके अलावा अन्य स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों का शिक्षण शुल्क भी कम कर दिया गया है.
छात्रों ने किया था मौन प्रदर्शन
विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र शुक्रवार को आईआईटी परिसर में विंड टी कॉरिडोर पर एकत्र हुए थे. उनके हाथों में पोस्टर था जिनपर फीस वृद्धि को अस्वीकार करने की बात कही गयी थी. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), आईआईटी दिल्ली स्टूडेंट्स कलेक्टिव, आईआईटी-बॉम्बे और आईआईटी-दिल्ली के अंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्कल (एपीपीएससी) समेत अन्य छात्रों ने मिलकर प्रदर्शन किया.
100 प्रतिशत बढ़ाया गया शुल्क
इसके पहले एसएफआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, संस्थान में एम.टेक कार्यक्रम के नये विद्यार्थियों को वह शुल्क जमा करना था जो पिछली बैच के विद्यार्थियों से लिए गए शुल्क की तुलना में 100 प्रतिशत अधिक है. पहले जो शुल्क 26,450 रुपये था (छात्रावास शुल्क, मेस बिल और अन्य को छोड़कर), वह अब निर्मम तरीके से बढ़ाकर 53,100 रुपये कर दिया गया है.
09:47 AM IST