Video:कैसा होगा India का E-Passport? कैसे बदलेगा विदेश ट्रैवल का तरीका? जानें सबकुछ
E-Passport: आम बजट 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने ई-पासपोर्ट (E-Passport) का ऐलान किया था.इसके जरिए विदेश यात्रा करने वालों लोगों को आसानी होगी. आइये समझते हैं कैसे...
ई-पासपोर्ट कोई अलग पासपोर्ट नहीं होगा. बिल्कुल नॉर्मल पासपोर्ट की तरह ही होगा. लेकिन, इसमें सरकार चिप की व्यवस्था करेगी. चिप में बायोमैट्रिक डीटेल्स सेव की जाएंगी. इसके अलावा, आपकी आइडेंटिटी के लिए नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और बाकी जरूरी डीटेल्स सेव होंगी. चिप की मदद से इमीग्रेशन काउंटरों पर ट्रैवल करने वाले की डिटेल्स आसानी से चेक हो सकेंगी. इससे टाइम की भी बचत होगी. चिप को स्कैन करके सारी डीटेल्स चेक की जा सकेंगी.
यहां देखें वीडियो-
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Thu, Mar 03, 2022
05:36 PM IST
05:36 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़