Himachal Pradesh Assembly Election 2022: जयराम या चेतराम, हिमाचल की हॉट सीट सिराज पर जनता देगी किसका साथ?
Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: सिराज विधानसभा सीट को वीआईपी सीट मानी जाती है. इस बार मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में इस सीट की चर्चा और ज्यादा बढ़ गई है.
इस बार मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में इस सीट की चर्चा और ज्यादा बढ़ गई है.
इस बार मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में इस सीट की चर्चा और ज्यादा बढ़ गई है.
Himachal Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग का सिलसिला आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है. वोटिंग एक ही फेज में होनी है. इस बार हिमाचल में रिवाज बदलेगा या राज, इसका फैसला आज शाम 5 बजे तक ईवीएम में कैद हो जाएगा. भाजपा जहां रिवाज को बदलने की कोशिश में लगी है, तो वहीं कांग्रेस राज बदलने की तैयारी कर चुकी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मंडी जिले की सिराज सीट को हॉट सीट माना जा रहा है क्योंकि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर फिर से इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर उनके खिलाफ चेतराम ठाकुर को मैदान में उतारा है. दोनों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. अनुराग या चेतराम, दोनों में से किसको हिमाचल की जनता इस बार चुनेगी, ये तो 8 दिसंबर को चुनावी परिणाम आने पर ही पता चलेगा. लेकिन आपको बताते हैं कि सिराज सीट पर जयराम और चेतराम का मुकाबला क्यों इतना दिलचस्प माना जा रहा है.
सिराज से छठी बार मैदान में जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर इस बार सिराज सीट से छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वे 5 बार इस सीट पर अपनी जीत दर्ज करवा चुके हैं. साल 2017 में मंडी जिले से पहले मुख्यमंत्री बनने का श्रेय जयराम ठाकुर को प्राप्त हुआ. बतौर सीएम इस साल जयराम ठाकुर के लिए सिराज से जीतना एक अग्नि परीक्षा की तरह है. उनकी जीत का रथ रोकने के लिए कांग्रेस ने जयराम ठाकुर के खिलाफ चेतराम ठाकुर को उतारा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी गीता नंद ठाकुर को मैदान में उतारा है. इस तरह सिराज सीट का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बता दें जयराम ठाकुर मंडी की सिराज सीट से 1998, 2003, 2007, 2012 और 2017 में अपनी जीत दर्ज करवा चुके हैं.
पिछली बार जयराम ठाकुर से हार गए थे चेतराम
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
चेतराम ठाकुर 2003 में कांग्रेस से चुनाव लड़े थे, लेकिन तब वे तीसरे नंबर पर रहे थे, जिसके बाद अगले चुनावों में कांग्रेस ने चेतराम को टिकट नहीं दिया था. साल 2017 में कांग्रेस ने चेतराम पर एक बार फिर से दांव खेला और उन्हें सिराज से जयराम ठाकुर के खिलाफ उतारा, लेकिन तब भी चेतराम को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. इस बार फिर से चेतराम को जयराम ठाकुर के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. ऐसे में हिमाचल की जनता किसको जीत का ताज पहनाती है, ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सिराज सीट पर है राजपूतों का प्रभाव
बता दें कि सिराज सीट पर कुल वोटर्स की संख्या साल 2012 में 67,549 थी, जोकि अब बढ़कर 74,633 हो गई है. सिराज विधानसभा सीट को वीआईपी सीट मानी जाती है. इस बार मुख्यमंत्री रहते हुए जयराम ठाकुर इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में इस सीट की चर्चा और ज्यादा बढ़ गई है. इस सीट पर सबसे ज्यादा राजपूत बिरादरी का प्रभाव माना जाता है.
11:56 AM IST