Happy Independence Day 2023 Schedule: लाल किले पर कितने बजे झंडा फहराएंगे PM Modi, देखें एक-एक मिनट का शेड्यूल यहां
Happy Independence Day 2023 Schedule: राजधानी दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री तिरंगा झंडा फहराएंगे. आइए जानते हैं कि कल का पूरा कार्यक्रम क्या है, पीएम कितने बजे लाल किले पहुंचेंगे और कितने बजे झंडा फहराएंगे.
Happy Independence Day 2023 Schedule: भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर बार की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली में लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री तिरंगा झंडा फहराएंगे. इसके लिए बकायदा पूरी तैयारी कर ली गई है. कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल बाहर आ चुका है. आइए जानते हैं कि कल का पूरा कार्यक्रम क्या है, पीएम कितने बजे लाल किले पहुंचेंगे और कितने बजे झंडा फहराएंगे.
Independence Day 2023 Celebration Schedule: Sequence of Events
सुबह 06:50- गार्ड ऑफ ऑनर का जुटान.
सुबह 06:55- रक्षा सचिव आएंगे और प्राचीर के नीचे पहुंचेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुबह 6:56-07:00- CAS/CNS/COAS/CDS का आगमन
सुबह 07:08- रक्षा राज्य मंत्री का आगमन
सुबह 07:11- रक्षा मंत्री का आगमन
सुबह 07:11- लाहौर गेट पर प्रधानमंत्री का आगमन. रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री औऱ रक्षा सचिव लेने आएंगे.
- रक्षा सचिव पीएम को GOC Delhi Area के पास ले जाएंगे.
- यहां से पीएम सैल्यूटिंग बेस के पास जाएंगे. रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री औऱ रक्षा सचिव प्राचीर के पास लौट आएंगे.
- गार्ड कमांडर पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर के पास ले जाएंगे.
- इंस्पेक्शन के बाद पीएम और गार्ड ऑफ कमांडर प्राचीर के पास पहुंचेंगे.
- प्राचीर के पास उन्हें रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा सचिव, CDS और सर्विस चीफ्स रिसीव करेंगे.
- पीएम गार्ड ऑफ कमांडर के साथ अपने मंच की ओर बढ़ेंगे और रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा सचिव, CDS और सर्विस चीफ्स अपनी सीट पर जाएंगे.
सुबह 07:30- पीएम राष्ट्रीय झंडा फहराएंगे. गार्ड्स नेशनल सैल्यूट देंगे और बैंड राष्ट्रगान बजाएंगे. 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.
- भारतीय वायु सेना की ओर से मेहमानों पर पुष्पवर्षा की जाएगी.
- सुबह 07:33- प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे.
- पीएम के संबोधन के बाद राष्ट्रगान बजेगा.
- गुब्बारे छोड़े जाएंगे.
- पीएम डायस से नीचे उतरेंगे.
- पीएम को रक्षामंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा सचिव, CDS और सर्विस चीफ्स प्राचीर की सीढ़ियों के पास मिलेंगे.
- पीएम रक्षा सचिव और गार्ड ऑफ कमांडर के साथ निकलेंगे.
- पीएम का प्रस्थान.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:40 PM IST