Gujarat Election Result 2022: यहां मिलेगी गुजरात चुनाव के नतीजों की हर अपडेट, जानिए कब और कहां देख सकते हैं रिजल्ट
Gujarat Election Result 2022: गुजरात के 33 जिलों के 182 सीटों पर हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आने वाले हैं. जानिए इसके लाइव अपडेट आप कहां देख सकते हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे गुरुवार यानी 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. अगर एग्जिट पोल के नतीजों को देखें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर से राज्य में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. लेकिन वास्तविक नतीजे कर वोटों की गिनती के बाद ही सामने आएंगे. गुजरात के 33 जिलों में विधानसभा चुनाव दो फेज में 1 और 5 दिसंबर को हुए थे. गुजरात चुनाव (Gujarat Elections 2022) के वोटों की गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू होगी. सुबह 10 बजे के बाद आमतौर पर तस्वीर साफ होने लगेगी. गुजरात के 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग होगी.
Gujarat Election Result 2022: कहां और कैसे देखें रिजल्ट
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 (Gujarat Assembly Election Result 2022) के लाइव अपडेट देखने के लिए आप भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट results.eci.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आप Zee Business की वेबसाइट www.zeebiz.com/hindi पर भी चुनाव से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Gujarat Assembly Elections 2022: दूसरे चरण में हुआ इतना मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. दूसरे चरण में 61 पार्टियों के 833 उम्मीदवार मैदान में थे और 2.51 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे. दूसरे फेज के चुनाव में करीब 59.11 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला.
Gujarat Election 2022 : पहले फेज की वोटिंग
गुजरात चुनाव में 89 सीटों पर पहले फेज के चुनावों के लिए वोटिंग 1 दिसंबर को हुआ. इसमें विभिन्न पार्टियों के 788 कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था, जिनके भाग्य का फैसला मतदान पेटियों में बंद है. चुनाव आयोग ने बताया कि पहले फेज के चुनाव में 63.31 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
Gujarat Election 2022 : एग्जिट पोल का क्या है हाल
गुजरात चुनाव में एग्जिट पोल को सही माने तो एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) इतिहास बनाने जा रही है. एग्जिट पोल (Gujarat Election Exit Polls Results 2022) के मुताबिक, राज्य में मोदी मैजिक की हवा में गुजरात में फिर से भाजपा सरकार की वापसी हो रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में भाजपा को 110-125 सीट मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस को Gujarat Election 2022 में 45-60 सीट और आम आदमी पार्टी (AAP) को 1-5 सीट मिल सकती है. वहीं अन्य पार्टियों को 0-4 सीट मिलने का अनुमान है.
2017 विधानसभा चुनाव का हाल
गुजरात विधानसभा चुनाव के 2017 के नतीजों की बात करें, तो भाजपा ने 99 सीटें और कांग्रेस ने 77 सीटें जीती, जबकि दो सीटें BTP और तीन निर्दलीय कैंडीडेट्स के खाते में आईं. गुजरात में बहुमत का निशान 92 है. इस महीने के चुनावों के पहले सदन में भाजपा विधायकों की संख्या 110 और कांग्रेस की संख्या 60 थी, क्योंकि कांग्रेस के 20 जीते विधायक पांच वर्षों में भाजपा चले गए.
04:06 PM IST