अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के चार आतंकवादी गिरफ्तार, IPL प्लेऑफ से पहले गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई
Gujarat ATS Arrest Terrorist: गुजरात आंतकी निरोधी दस्ते ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इस्लामिक स्टेट के आंतकवादियों को गिरफ्तार किया है.
Gujarat ATS Arrest Terrorist: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे से इस्लामिक स्टेट (IS) के चार "आतंकवादियों" को गिरफ्तार किया है. ATS ने एक नोट में कहा कि हवाई अड्डे से गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी श्रीलंकाई नागरिक और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी थे. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में एटीएस ने अलकायदा से कथित संबंधों के आरोप में राजकोट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
Gujarat ATS Arrest Terrorist: नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाना है आईपीएल 2024 प्ले ऑफ
गुजरात आंतकी निरोधी दस्ता और राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन गिरफ्तारी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. आपको बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले ये गिरफ्तारी की गई है. इससे पहले मार्च में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के दो बड़े लीडर को गिरफ्तार किया गया था जब वह बांग्लादेश की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे. इन आंतकियों का नाम हरीश अजमल फारूखी और अनुराग सिंह उर्फ रेहान है. हरीश अजमल फारूकी देहरादून उत्तराखंड और रेहान पानीपत का निवासी है.
Gujarat ATS Arrest Terrorist: टेरर फंडिग और आतंकी हमले की योजना में थे शामिल
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बांग्लादेश सीमा से पकड़े आतंकी इस्लामिक स्टेट के कट्टर आतंकी हैं. ये भारत में आंतकियों की भर्ती, टेरर फंडिंग और IEDs के जरिए आंतकी हमलों की योजना बनाने में शामिल थे. पुलिस अधिकारी ने कहा, "उन्होंने भारत भर में कई स्थानों पर आईईडी के माध्यम से भर्ती, आतंकी फंडिंग और आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिशों के माध्यम से भारत में आईएसआईएस के उद्देश्य को आगे बढ़ाया था."
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
आपको बता दें कि इस्लामिक स्टेट से संबंधित आईएस खोरोसान (IS-K) भारत में अपने पैर फैलाने की कोशिश कर रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी कई आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी साजिशें नाकाम कर चुकी है. इसकी स्थापना वर्ष 2015 में अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में की गई. हाल ही में मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में एक आतंकवादी हमले से 137 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी.
04:40 PM IST