Gujarat Assembly Elections 2022: जानिए बिना वोटर आईडी के भी कैसे डाल सकते हैं वोट, क्या है तरीका
Gujarat Assembly Elections 2022: बिना वोटर आईडी के वोट डालने के लिए होने चाहिए आपके पास इन 11 डाक्यूमेंट्स में से कोई भी एक. इसके साथ साथ आपकी कोंस्टीटूएंसी के वोटर लिस्ट में होना चाहिए आपका नाम.
Voter ID Card
Voter ID Card
Gujarat Assembly Elections 2022: देश में चुनाव का माहौल चल रहा है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारिख नजदीक आ गई है. गुजरात में भी विधानसभा के चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है. ज़ाहिर सी बात है कि दिल्ली और गुजरात के मूल निवासिओं को इस चुनाव में हिस्सा लेना होगा और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करना होगा. ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है या गुम हो गया है, तो भी आप आसानी से वोट कर सकते हैं. वैसे तो इसमें कुछ शर्तें और नियम हैं. बिना वोटर आईडी कार्ड के वोट डालने के लिए आपके पास 11 डाक्यूमेंट्स में से कोई भी एक ज़रूर होना चाहिए. उसके साथ, वोटर आईडी लिस्ट में आपका नाम होना भी ज़रूरी हैं.
इन डाक्यूमेंट्स में से किसी एक का होना है जरूरी
वोटर आईडी कार्ड के बिना वोट देने के लिए सबसे पहले आपको ये पता करना होगा की आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. अगर आपको ऐसे वोट देना है तो आपका नाम वोटर लिस्ट में होना ज़रूरी है. इस बात को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट देखनी होगी. अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आप मतदान केंद्र (Voting Booth) पर जाकर वोट डाल सकते हैं. आपके पास नीचे दिए गए 11 डाक्यूमेंट्स में से कोई एक होना ज़रूरी है.
वोटर लिस्ट में आप अपना नाम कैसे चेक करेंगे
- सबसे पहले आप Electoralsearch.in वेसीते पर जाए
- इसके बाद आपको नाम चेक करने के दो ऑप्शन नज़र आएंगे
- पहले ऑप्शन में नाम, DOB और अन्य डिटेल डालें, यहां आपको लिस्ट दिखाई देगी
- दूसरे ऑप्शन में आप अपना EPIC नंबर डालकर भी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं
- EPIC नंबर Voter Identity नंबर को कहते हैं. इसके ज़रिये वोटिंग लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं
- इसके साथ ही Voter List खुल जाएगी, और आप अपनी डिटेल देख पाएंगे
- नाम नहीं मिलने पर Election Commission के टोल फ्री नंबर 1800111950 पर कॉल करें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इन डाक्यूमेंट्स की मदद से आप डाल सकेंगे वोट
वोटर आईडी कार्ड नहीं होने के समय आप ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक या पोस्ट ऑफिस की तरफ से दिया गया पासबुक, राज्य सरकार या केंद्र सरकार की ओर से जारी सर्विस आइडेंटिटी कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड, नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (NPR) की तरफ से जारी स्मार्ट कार्ड, पेंशन से जुड़े डाक्यूमेंट्स, वोटर आईडी कार्ड और प्रमाणित फोटो वोटर स्लिप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
07:37 PM IST