Lok Sabha Election 2024: वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, 3 तरह से कर सकते हैं चेक
मल्टीपल वोटिंग समस्या से बचने के लिए चुनाव आयोग समय-समय पर वोटर लिस्ट से फर्जी वोटर्स के नाम हटाता है. इस क्रम में गलती से कभी-कभी सही वोटर्स के नाम भी लिस्ट से गायब हो सकते हैं. ऐसे में चुनाव से पहले आपको अपना नाम वोटर लिस्ट में एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए.
Voter ID Card: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे. पहले फेज के लिए नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. 19 अप्रैल को पहले फेज में 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव होने हैं. वहीं सातवें चरण के लिए मतदान 1 जून को डाले जाएंगे. 4 जून को सभी चरणों के परिणाम सामने आएंगे.
कई बार चुनाव के दौरान मल्टीपल वोटिंग की खबरें सामने आती हैं. इस तरह की समस्या से बचने के लिए चुनाव आयोग समय-समय पर वोटर लिस्ट से फर्जी वोटर्स के नाम हटा देता है. इस क्रम में गलती से कभी-कभी सही वोटर्स के नाम भी लिस्ट से गायब हो सकते हैं. अब चूंकि चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में आपको भी ये पता कर लेना चाहिए कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. यहां जानिए वो तरीका जिसके जरिए आप वोटर लिस्ट में ऑनलाइन अपना नाम चेक कर सकते हैं.
3 तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना नाम
सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर जाते ही आपको तीन विकल्प नजर आएंगे- Search by EPIC, Search by Details and Search by Mobile. इनके जरिए आप अलग-अलग तरीके से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
पहला तरीका
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Search by EPIC पर टैप करने पर आपको अपना EPIC नंबर डालना होगा. राज्य का चुनाव करना होगा और लैंग्वेज सेलेक्ट करके कैप्चा कोड डालना होगा. उसके बाद आप सर्च पर क्लिक करें. आपके डीटेल्स सामने होंगे.
दूसरा तरीका
दूसरा तरीका है Search by Details. इस तरीके से सर्च करते समय आपको अपनी डीटेल्स जैसे नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तिथि, आयु, जेंडर, राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आदि डीटेल्स भरनी होगी. सारी डीटेल्स भरने के बाद आप नीचे कैप्चा कोड डालेंगे और उसके बाद सर्च करें. अगर आपका नाम लिस्ट में होगा, तो सामने आ जाएगा.
तीसरा तरीका
तीसरे तरीका है Search by Mobile. इसका इस्तेमाल करके अगर आपको नाम चेक करना है तो राज्य और भाषा का चुनाव करें और फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड भरें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. ओटीपी डालने के बाद आपके डीटेल्स सामने आ जाएंगे.
11:34 AM IST