Greenfield Airport: 21 में से 9 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को मिली सरकार से मंज़ूरी, 2023 में हो सकते है दो और अप्रूव
Greenfield Airport:नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने छोटे शहरों के लिए सस्ती हवाई यात्रा शुरू करने के लिए 766 नए रूट मार्क किए है. इनमे से 246 रूटों पर उड़ान शुरू हो चुकी है. इस योजना के विस्तार के लिए एयरपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है.
Greenfield Airport
Greenfield Airport
Greenfield Airport: देश में 21 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (Greenfield Airport) का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से 9 एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं, बचे हुए अन्य एयरपोर्ट पर काम चल रहा है. इन एयरपोर्ट के लिए in-principle approval प्रदान की जा चुकी है. इन एयरपोर्ट के निर्माण के बाद हवाई सफर करने वालों के लिए सुविधा होगी. लोगों को उनके शहर से व आसपास के शहर से हवाई सफर की सुविधा मिलेगी. इन सभी एयरपोर्ट के बनने के बाद देश में कुल एयरपोर्ट की संख्या 170 के करीब पहुंच जाएगी.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) के अनुसार मौजूदा समय में देश में 153 एयरपोर्ट हैं. इनमे से 114 एयरपोर्ट डोमेस्टिक हैं और बचे हुए इंटरनेशनल और डोमेस्टिक हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने छोटे शहरों के लिए सस्ती हवाई यात्रा शुरू करने के लिए 766 नए रूट मार्क किए है. इनमे से 246 रूटों पर उड़ान शुरू हो चुकी है. इस योजना के विस्तार के लिए एयरपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए नए एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार ने देशभर में 21 ग्रीनफील्ड हवाईअड्डों की स्थापना के लिए in-principle approval प्रदान की है.
कहां- कहां बनेंगे ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
गोवा में मोपा, महाराष्ट्र में नवी मुंबई, शिरडी और सिंधु दुर्ग, कर्नाटक में कलबुर्गी, बीजापुर, हसन और शिमोगा, मध्य प्रदेश में दतिया (ग्वालियर), उत्तर प्रदेश में कुशीनगर और नोएडा (जेवर), गुजरात में धोलेरा और हीरासर, पुड्डुचेरी से कराईकल, आंध्र प्रदेश में दगदर्शी, भोगपुरम और ओरावकल (कुनूर), पश्चिम बंगाल में दुर्गापुर, सिक्किम में पायोग, केरल में कन्नूर, और अरुणाचल प्रदेश में होलंगी (ईटानगर) शामिल हैं. अब तक नौ ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे दुर्गापुर, शिरडी, सिंधुदुर्ग, पायोग, कन्नूर, कलबुर्गी, ओरावकल, डोनी पोलो (ईटानगर) और कुशीनगर शुरू हो चुके हैं.
एयरपोर्ट निर्माण पर नजर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
हवाईअड्डा परियोजनाओं के पूरा करने का उत्तरदायित्व, एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया और संबंधित राज्य सरकार और संबंधित हवाईअड्डा डेवलप करने वाली कंपनी की है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल डॉ वी के सिंह (सेवानिवृत्त) ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी कि भारत सरकार ने हीरासर (राजकोट) और धोलेरा (अहमदाबाद) में दो ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के विकास के लिए गुजरात राज्य सरकार को in-principle approval प्रदान की है. राज्य सरकार ने 1405 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से हीरासर हवाई अड्डे के विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ सहयोग किया है. 1305 करोड़ रुपये की परियोजना लागत पर धोलेरा ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास के संबंध में एएआई, गुजरात सरकार (जीओजी) और राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास और कार्यान्वयन ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है, जिसकी इक्विटी क्रमश 51:33:16 के अनुपात में है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:43 PM IST