ब्लड डोनेट के लिए सरकार ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर...4 घंटे में मिलेगा खून! क्या है पूरा मामला
PIB Fact Check: पोस्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पैन-इंडिया हेल्पलाइन नंबर 104 को जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर की मदद से ब्लड ऑन कॉल की सुविधा मिलती है.
PIB Fact Check: ब्लड डोनेट एक महान काम माना जाता है. अलग-अलग एजेंसियों या निजी एजेंसियों की ओर से ब्लड डोनेट के लिए लोगों को जागरुक किया जाता है. हालांकि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल किया जा रहा है. पोस्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पैन-इंडिया हेल्पलाइन नंबर 104 को जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर की मदद से ब्लड ऑन कॉल की सुविधा मिलती है. पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि इस सुविधा के जरिए लोग एक ही कॉल पर ब्लड की जरूरत को पूरा कर सकते हैं. लेकिन सरकार ने इस पोस्ट की सच्चाई बताई है.
PIB Fact Check के जरिए सरकार ने बताई सच्चाई
सरकार की सरकारी फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check ने इस दावे को गलत बताया है. सरकारी एजेंसी PIB Fact Check ने अपने ट्विटर हैंडल से इस पोस्ट के दावे को गलत ठहराया है. PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट कर बताया है कि ये दावा गलत है और सरकार ने ऐसा हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
PIB Fact Check ने किया ये ट्वीट
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने पोस्ट में कहा कि ये दावा पूरी तरह से भ्रामक है. भारत सरकार ने ऐसी कोई सेवा शुरू नही की है. इसके अलावा पोस्ट में ये भी कहा गया है कि कुछ राज्यों में इस नंबर का प्रयोग विभिन्न हेल्पलाइन सेवा के लिए किया जाता है.
दावा:भारत सरकार ने रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पैन-इंडिया हेल्पलाइन नंबर 1⃣ 0⃣ 4⃣ "ब्लड ऑन कॉल" लॉन्च किया है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 7, 2023
☑️यह दावा भ्रामक है
☑️भारत सरकार ने ऐसी कोई सेवा शुरू नही की है
☑️ कुछ राज्यों में इस नंबर का प्रयोग विभिन्न हेल्पलाइन सेवा के लिए किया जाता है pic.twitter.com/wFKl8FHnQq
क्या है PIB फैक्ट चेक?
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाती है और उनका खंडन करता है. ये सरकारी नीतियों और स्कीमों पर गलत जानकारी का सच सामने लेकर आता है. अगर आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.
04:36 PM IST