खुशखबरी! सरकारी नौकरी में अब महिलाओं को मिलेगी पहले से अधिक छुट्टियां, जानिए किन्हें मिलेगा इसका फायदा
Government Holidays for Women: नौकरी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार ने महिलाओं को कुछ विशेष परिस्थितियों में स्पेशल छुट्टियां देने का फैसला किया है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Government Holidays for Women: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. सरकार लगातार नौकरियों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में महिलाओं को एक और राहत देते हुए सरकार ने बताया कि महिलाओं की विशेष जरूरतों का ध्यान ध्यान रखते हुए उन्हें कुछ अतिरिक्त अवकाश (Government Holidays) देने का फैसला किया गया है. इन अतिरिक्त छुट्टियों की सहायता से महिलाओं को काम और निजी जिंदगी में संतुलन बनाने में सहायता मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी नौकरियों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए ठोस कोशिश की है और उन्हें पेशवर और पारिवारिक जीवन में संतुलन प्रदान किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा शासन में शुरू सुधार से महिला कर्मियों को अनुकूल माहौल मिल रहा है और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) उन्हें लागू कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महिलाओं को मिल रही ये अतिरिक्त छुट्टियां
- केंद्रीय कार्मिक राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने उन केंद्रीय महिला कर्मियों को 60 दिन का विशेष मातृत्व अवकाश (Special Maternity Leave) देने का फैसला किया है जिनके बच्चे की जन्म के बाद मौत हो जाती है या गर्भपात हो जाता है. उन्होंने कहा कि यह कदम उन्हें होने वाले संभावित मानसिक तनाव के मद्देनजर उठाया गया है.
- सिंह ने कहा कि 730 दिनों का बाल पालन-पोषण अवकाश (CCL) जारी रखने के साथ कुछ नए कदम भी उठाए गए हैं जिनमें सीसीएल के दौरान महिला कर्मी को रियायती यात्रा की अनुमति शामिल है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी उचित प्राधिकार की पूर्वानुमति लेकर विदेश यात्रा पर भी जा सकती है.
- मंत्री ने बताया कि पिछले साल एक जुलाई से दिव्यांग महिला कर्मियों को तीन हजार रुपये प्रति महीने की दर से विशेष भत्ता बच्चों की देखरेख के लिए दिया जा रहा है.
- उन्होंने बताया कि यौन उत्पीड़न की जांच को लेकर विशेष अवकाश का प्रावधान किया गया है. सिंह ने कहा कि पीड़ित सरकारी महिला कर्मी 90 दिनों तक अवकाश (Government Holidays) ले सकती है और यह छुट्टी जांच लंबित रहने के दौरान दी जाएगी और यह छुट्टी अन्य छुट्टियों से नहीं काटी जाएगी.
02:02 PM IST