गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, पीएम मोदी ने राजघाट जाकर दी श्रद्धांजलि
आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
आज 2 अक्टूबर को देश गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2024) मना रहा है. आज ही के दिन देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Second Prime Minister of India Lal Bahadur Shastri) की भी जयंती होती है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी. पीएम के अलावा और भी कई बड़े नेताओं ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता का श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi pays tributes to Mahatma Gandhi on the occasion of his birth anniversary, at Rajghat. pic.twitter.com/fKz6Pg3smt
— ANI (@ANI) October 2, 2024
सोशल मीडिया पर पीएम ने ये लिखा
इसके बाद पीएम मोदी राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी एक पोस्ट लिखा. पीएम ने लिखा कि 'सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा.' वहीं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए पीएम ने लिखा 'देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि.'
PM Narendra Modi tweets, "On behalf of all countrymen, salutations to Pujya Bapu on his birth anniversary. His life and ideals based on truth, harmony and equality will always remain an inspiration for the countrymen." pic.twitter.com/2Jr5viZf7t
— ANI (@ANI) October 2, 2024
PM Narendra Modi tweets, "Respectful tribute to former Prime Minister Lal Bahadur Shastri on his birth anniversary, who dedicated his life for the 'jawan', 'kisan', and 'swabhiman' of the country." pic.twitter.com/ysHHXajnH0
— ANI (@ANI) October 2, 2024
पीएम के अलावा आज राजघाट पर कई अन्य बड़े नेता भी बापू को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित किए. उनके अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई बड़े नेताओं ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. वहीं राहुल गांधी, ओम बिड़ला, आतिशी आदि तमाम बड़े नेताओं ने विजय घाट पहुंचकर शास्त्री जी को भी नमन किया.
08:41 AM IST