Gandhi Jayanti Wishes: गांधी जयंती पर अपने करीबियों को खास मैसेज से दें शुभकामनाएं, भेजें ये शायरी और कोट्स
Gandhi Jayanti, Lal Bahadur Shastri Wishes, Quotes and Messages: दो अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों को इस मौके पर आप खास मैसेज भेजकर बधाई दे सकते हैं.
Gandhi Jayanti, Lal Bahadur Shastri Wishes, Quotes and Messages: दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती मनाई जा रही है.देश को सत्य, अहिंसा एवं स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाले, 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की जयंती को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर स्वच्छता पखवाड़ा का जगह-जगह आयोजन किया जा रहा है. महात्मा गांधी जी के साथ-साथ देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी की भी जयंती होती है. गांधी जयंती और शास्त्री जयंती के मौके पर आप अपने करीबियों रिश्तेदारों को कुछ खास मैसेज, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां पर चेक करें गांधी जयंती पर भेजे जाने वाले मैसेज, कोट्स.
Gandhi Jayanti, Lal Bahadur Shastri Wishes, Quotes and Messages: गांधी जयंती पर भेजें ये संदेश
सीधा-साधा वेश था, न कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
खाकी जिसकी पहचान है
कर्म ही जिसकी शान है
सत्य अहिंसा जिसकी जान है,
हिंदुस्तान ही जिसका ईमान है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वो बापू हमारी शान हैं
हैप्पी गांधी जयंती 2023!!
राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो
सभी प्यार से कहते हैं बापू,
तुमने ही हमको सही मार्ग दिखाया,
सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया.
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
सांस लेने की दी हमें आजादी,
जनजन है उनका आभारी.
जीवन में ये बात सदा याद रखना,
सच और मेहनत के हमेशा साथ रहना,
बापू तुम्हारे साथ हैं, हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहां भी है, वहां उनका वास है.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है सत्य मेरा ईश्वर है,
अहिंसा उसे पाने का साधन,
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
ले ढाल अहिंसा की कर में,
तलवार प्रेम की लिए हुए,
तुम आए सत्य समर करने,
ललकार क्षेम की लिए हुए.
"जय जवान जय किसान"
आपको लाल बहादुर शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इंसान अपने मन से जीतता और हारता है,
इसलिए मन को मजबूत करें.
शास्त्री जंयती की हार्दिक शुभकामनाएं.
10:24 PM IST