G20 Summit Varanasi: वाराणसी में हो रहे G20 सम्मेलन में पीएम मोदी का संदेश, पीएम विश्वकर्मा योजना का भी किया जिक्र
आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जी20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में पीएम ने वीडियो संदेश दिया. जानिए उन्होंने इस बीच क्या कहा.
G20 Summit Varanasi: वाराणसी में हो रहे G20 सम्मेलन में पीएम मोदी का संदेश, पीएम विश्वकर्मा योजना का भी किया जिक्र
G20 Summit Varanasi: वाराणसी में हो रहे G20 सम्मेलन में पीएम मोदी का संदेश, पीएम विश्वकर्मा योजना का भी किया जिक्र
वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. वहां जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो पीएम नरेंद्र मोदी उसमें शामिल जरूर होते हैं. आज शनिवार को वाराणसी में जी20 में संस्कृति मंत्रियों के कार्यक्रम में भी पीएम मोदी का वीडियो चलाया गया. जानिए पीएम मोदी ने वाराणसी में जी20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक में वीडियो संदेश में क्या कहा.
पीएम ने कहा कि मुझे खुशी है कि हम वाराणसी में मिल रहे हैं जो मेरा संसदीय क्षेत्र है. काशी न केवल दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर है, यहां से कुछ ही दूरी पर सारनाथ भी है, जहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था. यह वास्तव में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Culture has an inherent potential to unite. It enables us to understand diverse backgrounds and perspectives...We, in India, are very proud of our eternal and diverse culture. We also attach great value to our intangible cultural… pic.twitter.com/EMNByvJPvL
— ANI (@ANI) August 26, 2023
पीएम ने कहा कि संस्कृति में एकजुट होने की अंतर्निहित क्षमता है. यह हमें विविध पृष्ठभूमि और दृष्टिकोण को समझने में सक्षम बनाती है. हम, भारत में अपनी शाश्वत और विविध संस्कृति पर बहुत गर्व करते हैं. हम अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत को भी बहुत महत्व देते हैं.
#WATCH | "...Cultural heritage is not just what is cast in stone, it is also the traditions, customs & festivals that are handed down the generations...We believe that heritage is a vital asset for economic growth & diversification...," says PM Modi in a video message at the G20… pic.twitter.com/uk9Zg1hoTL
— ANI (@ANI) August 26, 2023
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
पीएम बोले आने वाले महीने में भारत $1.8 बिलियन के शुरुआती परिव्यय के साथ 'पीएम विश्वकर्मा योजना' शुरू करने जा रहा है. यह पारंपरिक कारीगरों के लिए समर्थन का एक पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा. यह उन्हें अपने शिल्प में फलने-फूलने और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में योगदान करने में सक्षम बनाएगा.
#WATCH | "...In the coming month, India is going to roll out 'PM Vishwakarma Yojana' with an initial outlay of $1.8 billion, it will create an ecosystem of support for traditional artisans. It will enable them to flourish in their crafts and contribute to the preservation of… pic.twitter.com/mSQoO3B0IO
— ANI (@ANI) August 26, 2023
10:29 AM IST