Delhi G20 Summit 2023: दुल्हन की तरह सज गई है दिल्ली, लेकिन सजाने वाले कौन? नहीं पता, तो यहां जान लीजिए
आज से दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. दो दिवसीय इस सम्मेलन के लिए हम सबकी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आइए आपको बताते हैं इस शहर में रंग भरने वाले इस शख्स के बारे में.
G20 Summit 2023 Delhi India: आज से दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है. दो दिवसीय इस सम्मेलन के लिए हम सबकी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. दिल्ली अब एकदम बदली-बदली नजर आ रही है. जी20 में अलग छाप छोड़ने के लिए राजधानी के कोने-कोने में दीवारों पर आकर्षक कलाकृतियां उकेरी गई हैं. साथ ही दीवारों पर पेंटिंग के जरिए भी इसे दर्शनीय बनाया गया है. हर तरफ दिल्ली की खूबसूरती की चर्चा है. सोशल मीडिया पर इसके फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं. लेकिन इसे इतना खूबसूरत बनाने वाला कौन है, क्या आप जानते हैं? अगर नहीं, तो यहां जान लीजिए उनके बारे में.
जानिए कौन हैं दिल्ली में रंग भरने वाले शख्स
आर्ट के जरिए दिल्ली के अंडरपास, फ्लाईओवर को अपनी पेंटिंग से सजाने वाले इस शख्स का नाम है योगेश सैनी. योगेश दिल्ली स्ट्रीट आर्ट के संस्थापक हैं. उन्होंने 2013 में लोधी गार्डन में कूड़ेदानों के सौंदर्यीकरण के साथ एक स्ट्रीट आर्टिस्ट के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी. दिल्ली स्ट्रीट आर्ट के मुताबिक योगेश ने एमबीए की डिग्री अमेरिका से प्राप्त की और एक दशक से ज्यादा समय वहां बिताया. बतौर इंजीनियर उन्होंने अमेरिका की तमाम कंपनियों में काम किया.
पीएम मोदी भी कर चुके हैं जिक्र
साल 2013 में वो अमेरिका से भारत लौटकर आ गए और अपना सफर लोधी गार्डन के कूड़ेदानों के सौंदर्यीकरण से शुरू किया. एनडीएमसी के सहयोग से सैनी ने स्ट्रीट आर्ट सैटरडेज़ का आयोजन किया. योगेश सैनी का जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. 2019 में मन की बात कार्यक्रम में भी योगेश सैनी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था – ‘कुछ दिन पहले मैं योगेश सैनी और उनकी टीम की कहानी देख रहा था. वो एक इंजीनियर हैं जो अमेरिका से नौकरी छोड़कर भारत आए हैं और दिल्ली को सुंदर बनाने के अभियान में जुटे हैं’
जी-20 सम्मेलन क्यों है इतना खास
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
जी-20 को सबसे बड़ा वैश्विक संगठन माना जाता है. जी-20 समिट का आयोजन साल में एक बार होता है. भारत पहली बार इस सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. इसके सदस्य देशों में भारत के अलावा फ्रांस, चीन, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, अमेरिका, यूके, तुर्की, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, रूस, मैक्सिको, जापान, इटली, इंडोनेशिया तथा 20वें सदस्य के तौर पर यूरोपीय संघ शामिल है. जी-20 की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक वैश्विक व्यापार में भी ये संगठन 80 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है और करीब दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है.
06:30 AM IST