G20 Summit 2023 Live: PM मोदी भारत मंडपम पहुंचे, लोगों का अभिवादन किया, यहां जानिए पल-पल के अपडेट
G20 Summit 2023: दिल्ली में चल रहे जी20 समिट का आज आखिरी दिन है. सबसे पहले दुनिया भर के लीडर्स ने राजघाट पर पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद तीसरे सत्र में वन फ्यूचर पर चर्चा हुई. अब पीएम मोदी तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.
live Updates
G20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे G20 समिट का आज आखिरी दिन है. देर रात से दिल्ली में हो रही तेज बारिश के बीच दुनिया भर के नेता आज सुबह सबसे पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सभी नेताओं ने भारत मंडपम में वापस आकर एक पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. तीसरे सत्र में वन फ्यूचर (One Future) पर चर्चा हुई. इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधन दिया और जी-20 के समापन की घोषणा की.
पीएम मोदी की नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट से मुलाकात की। pic.twitter.com/tdXCkeIpgW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ के साथ अच्छी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, दिल्ली में जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई. G-20 शिखर सम्मेलन को अपने विचारों से समृद्ध बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे भारत और जर्मनी स्वच्छ ऊर्जा, इनोवेशन और एक बेहतर ग्रह की दिशा में मिलकर काम करना जारी रख सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "दिल्ली में जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ के साथ बहुत अच्छी मुलाकात हुई। G-20 शिखर सम्मेलन को अपने विचारों से समृद्ध बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि कैसे भारत और जर्मनी स्वच्छ ऊर्जा, इनोवेशन और एक बेहतर ग्रह… pic.twitter.com/Lq3gETY4o8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति से व्यापक विचार-विमर्श
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल के साथ विचार-विमर्श व्यापक था। द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम की समीक्षा करते हुए, हम भारत और कोरिया गणराज्य के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को और बढ़ावा देने पर सहमत हुए.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल के साथ विचार-विमर्श व्यापक था। द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण स्पेक्ट्रम की समीक्षा करते हुए, हम भारत और कोरिया गणराज्य के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को और बढ़ावा देने पर सहमत हुए: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटो सोर्स:… pic.twitter.com/ckjpOD4rSM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 10, 2023
भारत-फ्रांस ने जारी किया ज्वाइंट स्टेटमेंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के साथ लंच पर द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेताओं ने चर्चा, मूल्यांकन और समीक्षा की. उन्होंने महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय विकास पर भी बातचीत की.
India-France Joint Statement: PM Narendra Modi had a bilateral meeting over lunch with the President of the French Republic, Emmanuel Macron during the G-20 Leaders’ Summit at New Delhi on September 10, 2023. The two leaders discussed, assessed and reviewed the progress in… pic.twitter.com/hK0Cp2cW5X
— ANI (@ANI) September 10, 2023
तुर्की के राष्ट्रपति ने इकोनॉमिक कॉरिडोर पर रखी अपनी बात
इकोनॉमिक कॉरिडोर पर तुर्की के राष्ट्रपति Recep Tayyip Erdogan ने कहा- 'कॉरिडोर को लेकर जहां तक हमारे काम की बात है तो इसमें सबसे पहले खाड़ी देश शामिल हैं. इराक भी इसका हिस्सा है. और तुर्की के माध्यम से एक गलियारा खोलने का मतलब होगा खाड़ी को ऊपर उठाना और इसे पूरे यूरोप में खोलना. हमें उम्मीद है कि हम इस परियोजना को लागू करने में सक्षम होंगे। हम इस पर काम कर रहे हैं. हम ऐसा करने में सक्षम होने के लिए प्रयास करेंगे और काम करेंगे ताकि आने वाले कुछ महीनों में इसे लागू करें.'
#WATCH | G 20 in India: On the Economic Corridor, President of Turkey, Recep Tayyip Erdogan says, "Regarding the corridor, as far as our work regarding the corridor is concerned, first of all, the Gulf countries are included in it. Iraq is also part of it. And opening up a… pic.twitter.com/j11NmUnRf0
— ANI (@ANI) September 10, 2023
कई मुद्दों पर बात करते हैं पीएम मोदी और कनाडा के पीएम
खालिस्तान उग्रवाद और "विदेशी हस्तक्षेप" पर, कनाडाई प्रधान मंत्री Justin Trudeau ने कहा- 'दोनों मुद्दे सामने आए. सालों से पीएम मोदी के साथ, हमने उन दोनों मुद्दों पर कई बार बातचीत की है. कनाडा हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता और शांति से विरोध प्रदर्शन की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा और यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है. साथ ही हम हिंसा को रोकने और नफरत को पीछे धकेलने के लिए हमेशा तैयार हैं. मुझे लगता है कि समुदाय के मुद्दे पर यह महत्वपूर्ण है कि हम याद रखें कि कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. इसका दूसरा पहलू यह है कि हमने कानून के शासन का सम्मान करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला और हमने विदेशी हस्तक्षेप के बारे में भी बात की.'
#WATCH | Delhi: On Khalistan extremism and "foreign interference", Canadian Prime Minister Justin Trudeau says, "Both the issues came up. Over the years, with PM Modi, we have had many conversations on both of those issues... Canada will always defend freedom of expression,… pic.twitter.com/NgzBuzW79D
— ANI (@ANI) September 10, 2023
क्या बोले तुर्की के राष्ट्रपति?
तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा- हमारा मानना है कि रूस को अलग-थलग करने वाली कोई भी पहल असफल होगी. इसकी सफलता की बहुत कम संभावना है. हमारा मानना है कि ब्लैक सी यानी काले सागर में तनाव बढ़ाने वाला कोई भी कदम उठाने से परहेज करना चाहिए. वैश्विक खाद्य सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति सुरक्षा का समर्थन करने के लिए, हम खाद्य आपूर्ति सुरक्षा अध्ययन समूह को रूस और यूक्रेन दोनों के लिए साथ लाना चाहते हैं. हम लगातार बातचीत करते रहेंगे.'
#WATCH | G 20 in India: President of Turkey, Recep Tayyip Erdogan says, "...We believe that any initiative that isolates Russia is bound to fail. Its success is a very little possibility. We believe that any step that may escalate the tensions in the Black Sea should be… pic.twitter.com/F3uudDf3EF
— ANI (@ANI) September 10, 2023
तुर्की के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर तुर्की के राष्ट्रपति Recep Tayyip Erdogan से मुलाकात की.
G-20 in India | PM Narendra Modi met President of Turkey, Recep Tayyip Erdogan on the sidelines of the G-20 Summit in Delhi. pic.twitter.com/3SjchUYh0o
— ANI (@ANI) September 10, 2023
ऋषि सुनक ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ऐतिहासिक जी-20 के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने भव्य स्वागत के लिए भारत के लोगों को भी धन्यवाद कहा. ग्लोबल फूड सिक्योरिटी से इंटरनेशनल पार्टनरशिप तक, यह बहुत ही व्यस्त और सफल सम्मेलन रहा. बता दें कि अब ऋषि सुनक वापस अपने देश रवाना हो गए हैं.
Stronger together. Stronger united 🇬🇧🇮🇳
Thank you @narendramodi for a historic G20 and the Indian people for such a warm welcome.
From global food security to international partnerships, it’s been a busy but successful summit. pic.twitter.com/Bz1az3i2Xr
— Rishi Sunak (@RishiSunak) September 10, 2023
'फ्रांस के राष्ट्रपति से लंच पर चर्चा अच्छी रही'
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- 'फ्रांस के राष्ट्रपति से लंच पर चर्चा अच्छी रही. भारत-फ्रांस के रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए कई अहम मुद्दों पर बात हुई.'
A very productive lunch meeting with President @EmmanuelMacron. We discussed a series of topics and look forward to ensuring India-France relations scale new heights of progress. pic.twitter.com/JDugC3995N
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023
पीएम मोदी के लिए क्या बोले Emmanuel Macron
फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने कहा- 'मुझे लगता है कि हमारे (भारत-फ्रांस) बीच एक मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी है. हमारी बहुत मजबूत रक्षा साझेदारी थी और हमने इस साझेदारी को मजबूत किया है, खासकर पिछले 2 सालों के दौरान. बैस्टिल दिवस के दौरान आपके पीएम की यात्रा बहुत ही अहम था. फ्रांसीसी लोग बहुत गौरवान्वित थे और उन्होंने आपके देश के लिए मित्रता और सम्मान महसूस किया. हम अपने रक्षा रोडमैप के सभी अलग-अलग हिस्सों पर विकास.'
#WATCH | G-20 in India | French President Emmanuel Macron says, "I think we (India-France) have a strong bilateral partnership... We had a very strong defence partnership and we strengthened this partnership, especially during the past 2 years. The visit of your PM during our… pic.twitter.com/7umuXPN50l
— ANI (@ANI) September 10, 2023
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त ने जी20 इंडिया और अमिताभ कांत को दी बधाई
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त Alex Ellis ने ट्वीट किया- 'जी20 इंडिया और अमिताभ कांत को बधाई. इस यात्रा के लिए ऋषि सुनक और श्रीमती मूर्ति को धन्यवाद. महत्वाकांक्षा, समावेशन और एक्शन का एक जी20 शिखर सम्मेलन.'
#WATCH | British High Commissioner to India Alex Ellis tweets, "Congratulations to the G20 India and Amitabh Kant. Thank you to Rishi Sunak & Mrs Murty for the visit. A G20 Summit of ambition, inclusion and action."
(Video: Alex Ellis' Twitter) pic.twitter.com/mGyG99ESlZ
— ANI (@ANI) September 10, 2023
'जी 20 दुनिया की जीडीपी का 80 प्रतिशत है'
जी20 घोषणा पर आम सहमति पर अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के महानिदेशक Gilbert F Houngbo ने कहा- 'मैं इस घोषणा के लिए भारतीय प्रेसिडेंसी को बधाई देना चाहता हूं. बातचीत करना आसान नहीं है लेकिन मुझे खुशी है कि इस पर आम सहमति बनी. न केवल एक ग्रह, एक परिवार एक भविष्य बल्कि हम एक ऐसे भविष्य की ओर देख रहे हैं जहां हम पूरी अर्थव्यवस्था, पूरे जीवन को टेक्नोलॉजी और एआई के अधिक उपयोग की ओर ले जा रहे हैं. यह न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होगा. जी 20 की शुरुआत 2008 के वित्तीय संकट के बाद हुई, जी 20 विश्व सकल घरेलू उत्पाद का 80 प्रतिशत है'
#WATCH | G 20 in India | Delhi: On consensus over the G20 declaration, Director General International Labour Organization Gilbert F Houngbo says, "... I want to congratulate the Indian presidency for this declaration. It is not easy to negotiate but I was glad that there was a… pic.twitter.com/E1WRjAy8Wp
— ANI (@ANI) September 10, 2023
वैश्विक शासन में गहन सुधार का समर्थन
फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron ने कहा- हम वैश्विक शासन में गहन सुधार का समर्थन करते हैं. सुरक्षा परिषद के साथ-साथ विश्व बैंक और आईएमएफ को भी जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में आज की वास्तविकता को दिखाना होगा. हम विश्व बैंक को फिर से भरना चाहते हैं और फ्रांस इसका समर्थन कर रहा है ताकि उभरते देशों को बड़ी भूमिका निभाने का मौका मिले. मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. अपने सिद्धांतों के प्रति वफादार भारत ने जी-20 की अध्यक्षता के लिए एकता और शांति की सेवा करने और एकता का संदेश भेजने की पूरी कोशिश की, जबकि रूस अभी भी यूक्रेन पर अपनी आक्रामकता जारी रखे हुए है.'
#WATCH | G-20 in India | French President Emmanuel Macron says, "We support a deep reform of global governance. Security Council but as well the World Bank and the IMF, they have to reflect today's reality in terms of demography and economy as well. And then we want to increase… pic.twitter.com/Mn0rrbRqlJ
— ANI (@ANI) September 10, 2023
#WATCH | G-20 in India | French President Emmanuel Macron says, "I thank PM Modi. Faithful to its principles India did its utmost for the G-20 presidency to serve unity and peace and send across the message of unity while Russia is still waging its aggression on Ukraine..." pic.twitter.com/OJrZtIpdle
— ANI (@ANI) September 10, 2023
बैंकों के विकास प्रभाव को अधितम करना है
वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने कहा- 'बहुपक्षीय विकासात्मक बैंकों को कैसे मजबूत किया जाए, उनकी प्रभावशीलता, बेहतर बड़े और अधिक प्रभावी बैंकों को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर सहमति बनी ताकि उनके विकास प्रभाव को अधिकतम किया जा सके. दूसरी बात यह है कि हम कैसे तकनीक और क्रिप्टो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके नीतिगत जोखिम क्या हैं और इसके आसपास नियम क्या होने चाहिए, इस पर आम सहमति नहीं बन पाई, लेकिन नेताओं का जोरदार समर्थन था. अगले तीन सालों के लिए, भारत को वित्तीय समावेशन संगठन के लिए वैश्विक भागीदारी की सह-अध्यक्षता की जिम्मेदारी दी गई है.'
#WATCH | G 20 in India | Ajay Seth, Secretary, Department of Economic Affairs, Ministry of Finance says, "Consensus was built on how to strengthen multilateral developmental banks, their effectiveness, better bigger and more effective banks so that their development impact can… pic.twitter.com/BYVnO2q8XF
— ANI (@ANI) September 10, 2023
G 20 in India | Ajay Seth, Secretary, Department of Economic Affairs, Ministry of Finance says, "For the next three years, India has been given the responsibility to co-chair the Global Partnership for Financial Inclusion organisation..." pic.twitter.com/OPjgtrJhbR
— ANI (@ANI) September 10, 2023