Online Fraud: ठगी का शिकार हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली, अकाउंट से निकाले गए 1 लाख से ज्यादा रुपये
Former Indian cricketer Vinod Kambli, Online Fraud: पूर्व क्रिकेटर ने बांद्रा पुलिस थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने लिया एक्शन तो वापस मिले पैसे.
पुलिस ने लिया एक्शन तो वापस मिले पैसे.
Former Indian cricketer Vinod Kambli, Online Fraud: देश में साइबर अपराधियों (Cyber Criminal) द्वारा किए जाने वाला ऑनलाइन ठगी (Online Cheating) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर के साथ 3 दिसंबर को यह घटना घटी थी. पूर्व क्रिकेटर ने बांद्रा पुलिस थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पीटीआई के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कांबली को फोन किया और उन्हें एक ‘लिंक’ भेजा. कांबली द्वारा उस लिंक को खोलते ही कुछ देर बाद उनके खाते से 1,13,998 रुपये निकल गए. अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश की गई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
पुलिस ने लिया एक्शन तो वापस मिले पैसे
विनोद कांबली से शिकायत मिलते ही साइबर पुलिस ने बैंक से बात की. पुलिस ने तुरंत उस अकाउंट से पैसे को रिवर्स करने का आदेश दिया. जिसके बाद बैंक ने भी बिना देर किए ही पैसों के ट्रांजेक्शन को रिवर्स कर दिया और कांबली को उनके पैसे वापस मिल गए. लेकिन जिस अकाउंट में इन पैसों को ट्रांसफर किया गया था, उस अकाउंट होल्डर्स की तलाश पुलिस अभी भी कर रही है. अकाउंट के होल्डर की पहचान होने के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकती है.
Mumbai: An FIR registered at Bandra Police Station, against unidentified person, based on a complaint by former cricketer Vinod Kambli of being duped of Rs 1,13,998 on the pretext of KYC update.
— ANI (@ANI) December 10, 2021
(File photo) pic.twitter.com/CsNoQY1cWd
कांबली ने किया साइबर पुलिस का धन्यवाद
वहीं पैसे वापस पाने के बाद विनोद कांबली ने साइबर पुलिस को थैंक्स कहा. उन्होंने बताया कि फोन पर पैसे ट्रांसफर होने का मैसेज आते ही उन्होंने कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल कर अकाउंट को ब्लाक करा दिया था. इसके बाद वह साइबर पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराने गए थे. बता दें कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal) पर ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आते रहे हैं.
08:23 PM IST