iPhone यूजर्स सावधान! क्या आपके फोन पर भी आया है ये मैसेज, तुरंत करें डिलीट वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
Written By: कुमार सूर्या
Tue, Jul 09, 2024 07:39 PM IST
iPhone Parcel Scam: भोले-भाले आम लोगों को ठगने के लिए ऑनलाइन ठग हर रोज नए-नए हथकंडे अपनाते हैं. इन ठगी का शिकार होकर कई बार लोग अपने जीवन भर की कमाई गंवा देते हैं. ऐसा ही एक फर्जीवाड़ा आजकल iPhone यूजर्स के साथ हो रहा है, जिसमें उन्हें 'फेक पार्सल' का झांसा देकर बेवकूफ बनाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर ये क्या फर्जीवाड़ा है और इससे कैसे बचा जा सकता है.
1/5
iPhone यूजर्स को आ रहा मैसेज
2/5
पता अपडेट करने की मांग
TRENDING NOW
3/5
फर्जी लिंक से होता है सारा खेल
4/5