फेस्टिव सीजन के पहले तगड़े ऑफर्स का है लोगों को बेसब्री से इंतजार, 50% लोगों ने माना पिछले साल से ज्यादा करेंगे खर्च
Festive Season Offers: एक सर्वे में 89% लोगों ने बताया कि वे आगामी त्योहारों के लिए कितने उत्साहित हैं. वहीं 71% ने इस त्योहारी मौसम में ऑनलाइन खरीदारी करने का इरादा जताया है.
Festive Season Offers: भारत में हर साल की तरह इस बार भी त्योहारों की तैयारियां पूरे जोर पर हैं. त्योहारों की इस तैयारी के बीच अमेजन इंडिया ने IPSOS रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक स्टडी करवाई है. इस स्टडी से पता चलता है कि इस साल त्योहारों पर खरीदारी को लेकर ग्राहक काफी उत्साहित हैं. सर्वे में शामिल लोगों में से 89% ने बताया कि वे आगामी त्योहारों के लिए कितने उत्साहित हैं. वहीं 71% ने इस त्योहारी मौसम में ऑनलाइन खरीदारी करने का इरादा जताया है.
50 फीसदी का लोग इस साल करेंगे ज्यादा खर्च
सर्वे में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस और खरीदारी की इच्छा में वृद्धि साफ देखने को मिली है. ऑनलाइन खरीदारी का इरादा रखने वाले लगभग 50% प्रतिभागियों ने कहा कि वे पिछले साल की तुलना में इस साल ऑनलाइन त्यौहारी खरीदारी पर ज्यादा खर्च करेंगे. यह ट्रेंड महानगरों (55%) से लेकर टियर-2 शहरों (10-40 लाख आबादी वाले शहरों में 43%) में देखने को मिला है.
Amazon पर जताया लोगों ने भरोसा
स्टडी से यह भी पता चलता है कि Amazon भारतीयों के बीच एक सबसे पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग डेस्टिनेशन है, जिसमें 73% से अधिक उत्तरदाताओं ने अपनी त्योहारी ज़रूरतों के लिए अमेजन पर भरोसा जताया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खास बात यह है कि 75% ग्राहक अमेजन इंडिया द्वारा पेश की जा रही उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला के चलते इससे जुड़े. वहीं 72% ने माना कि अमेजन पर सेलर्स सबसे आकर्षक डील्स की पेशकश करते हैं. वहीं 73% ने इसे सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद ऑनलाइन शॉपिंग डेस्टिनेशन में से एक माना है.
09:20 PM IST