Facebook ने जॉब शुरू करने के 2-3 दिन के अंदर ही भारतीय प्रोफेशनल्स को निकाला, जमी-जमाई नौकरी छोड़ किया था ज्वाइन
Facebook layoff in India: फेसबुक ने खर्चों में कटौती के लिए अलग-अलग देशों में अपने 11,000 कर्मियों की छंटनी की है. मेटा (META) द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का संचालन किया जाता है.
Facebook layoff in India: सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा (Facebook) द्वारा नौकरी से निकाले गए 11 हजार लोगों में कुछ ऐसे भी भारतीय तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं, जिन्होंने अपनी जमी-जमाई नौकरी छोड़ दो-तीन दिन पहले ही यहां नौकरी शुरू की थी. भाषा की खबर के मुताबिक ,फेसबुक ने खर्चों में कटौती के लिए अलग-अलग देशों में अपने 11,000 कर्मियों की छंटनी की है. दो दिन पहले ही मेटा (META) से जुड़ीं एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रोफेशनल नीलिमा अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘लिंक्डइन’ पर पोस्ट किया कि वह उन लोगों में से हैं जिन्होंने अपनी नौकरी (facebook layoff in India) खो दी है.
प्रोफेशनल्स ने बयां किया दर्द
खबर के मुताबिक, अग्रवाल ने कहा कि वह एक हफ्ते पहले ही भारत से कनाडा शिफ्ट हुई और इतनी लंबी वीजा प्रक्रिया से गुजरने के बाद दो दिन पहले मेटा के साथ जुड़ीं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण दुखद दिन आ गया और मुझे नौकरी से निकाल दिया गया. वह दो साल से हैदराबाद स्थित माइक्रोसॉफ्ट के कार्यालय में काम कर रही थीं और उन्होंने मेटा (META layoff India) के लिए अपनी यह नौकरी छोड़ दी थी. इसी तरह विश्वजीत झा नाम के एक दूसरे पेशेवर ने बताया कि बेंगलुरु में एमेजॉन ऑफिस में तीन साल से ज्यादा समय तक काम करने के बाद वह तीन दिन पहले मेटा में नियुक्त हुए थे और अब उन्हें नौकरी (Job) से निकाल दिया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कंपनी है मेटा
मेटा (META) द्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का संचालन किया जाता है. प्रभावित कर्मचारियों को जुकरबर्ग से एक पे आउट मिलेगा जिसमें सर्विस के हर साल के लिए 16 सप्ताह का मूल वेतन और दो अतिरिक्त सप्ताह शामिल होंगे. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर जॉब के भारी नुकसान के बाद मेटा में भी छंटनी हुई. आपको बता दें, फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta इंडिया के प्रमुख अजीत मोहन ने भी हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
2023 तक कर्मचारियों को नहीं बढ़ाएगी कंपनी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
हाल ही में CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वो 2023 तक अपनी कंपनी में कर्मचारियों को नहीं बढ़ाएंगे. बल्कि धीरे-धीरे संख्या में कमी लाएंगे. अक्टूबर के महीने में अर्निंग कॉल में मार्क ने कहा था कि साल 2023 में हम मेहनती कर्मचारियों की ग्रोथ के लिए इन्वेस्टमेंट्स पर फोकस कर रहे हैं. ताकि टीम मेहनती लोगों के साथ आगे बढ़ सके, इसलिए हम टीम से बाकि लोगों को निकालेंगे.इस साल मेटा के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसके शेयर 73% तक गिरते हुए नजर आए हैं.
02:18 AM IST