60 से 90 मिनट का सफर मात्र 7 मिनट में होगा पूरा, देश में जल्द उड़ान भरेगी Air Taxi
इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन अब देश में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लाने की तैयारी कर रही है. इसे जल्द ही दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में चलाया जाएगा.
Electric Air Taxi In India: जब हम ट्रैफिक के बीच फंसते हैं तो मन में कई बार आता है कि काश कोई ऐसी टैक्सी होती जो आसमान के जरिए आसानी से हमें कहीं भी जल्दी से पहुंचा देती. आपका ये सपना जल्द ही अब सच होने वाला है. लोगों के आवागमन का आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए अब जल्द ही एयर टैक्सी की भी शुरुआत की जाएगी. इंडिगो एयरलाइन (IndiGo Airline) की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब (InterGlobe) और आर्चर एविएशन (Archer Aviation) अब देश में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लाने की तैयारी कर रही है. इसे जल्द ही दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में चलाया जाएगा.
राजधानी दिल्ली से होगी शुरुआत
जानकारी के मुताबिक Air Taxi की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से करने का प्लान है. इसके बाद एयर टैक्सी को मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में पहुंचाया जाएगा. दिल्ली-गुरुग्राम के बीच एयर टैक्सी का संचालन साल 2026 तक होने की उम्मीद है. इस इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग (EVTOL) एयरक्राफ्ट में पायलट के अलावा 4 यात्री सफर कर सकेंगे. सफर के लिए यात्रियों को 2000 से 3000 रुपए का किराया देना होगा.
7 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से गरुग्राम
मौजूदा समय में दिल्ली-गुरुग्राम पुहुंचने में करीब 60 से 90 मिनट का समय लगता है, लेकिन एयर टैक्सी के आने के बाद ये सफर चुटकियों में पूरा होगा. आप सिर्फ 7 मिनट में 60 से 90 मिनट की दूरी तय कर लेंगे. इससे जाम के झंझट से तो मुक्ति मिलेगी ही, साथ ही काफी समय भी बचेगा. प्लान के मुताबिक, इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन 200 एयरक्राफ्ट इस सर्विस के लिए इस्तेमाल करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल तक इसके लिए विमानन सेक्टर के रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) से सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
भारत में मिडनाइट प्लेन होगा इस्तेमाल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
भारत में एयर टैक्सी के लिए मिडनाइट प्लेन का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें 6 बैटरी पैक लगे होते हैं. ये 30 से 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाते हैं. एक मिनट की चार्जिंग में ये एक मिनट की उड़ान भर सकता है. इसके लिए इंटर ग्लोब और आर्चर एविएशन के बीच MOU साइन होगा. इंडिगो और आर्चर एकसाथ मिलकर बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने, विमान का संचालन करने और फंडिंग के लिए काम करेंगे. आर्चर एविएशन के संस्थापक और सीईओ एडम गोल्डस्टीन ने भविष्य में इन विमानों को भारत में बनाने की संभावना भी जताई है.
08:53 AM IST