Hyundai ने बनाई उड़ने वाली कार, 1500 फुट की ऊंचाई पर करेगी सैर, इस साल तक मार्केट में आने की उम्मीद
हुंडई मोटर ग्रुप की यह फ्लाइंग इलेक्ट्रिक कार 1,500 फुट की ऊंचाई पर 120 मील प्रति घंटे की उड़ान भरने में सक्षम है.
हुंडई मोटर ग्रुप ने विश्व प्रौद्योगिकी शो कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शॉ 'CES 2024' में अपने नए एयर टैक्सी मॉडल का प्रोटोटाइप लॉन्च किया है. कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि यह विश्व इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी बाजार में पैठ बनाने के प्रयासों को आगे बढ़ा रहा है. हुंडई की अमेरिका स्थित एयर टैक्सी इकाई सुपरनल (Supernal) ने लास वेगास में व्यापार शो में एस-ए2, इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग (eVTOL) की प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया.
सुपरनल S-A2
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के पिछले S-A1 विज़न कॉन्सेप्ट पर निर्मित S-A2 शहरी क्षेत्रों में लोगों के परिवहन के लिए परिवहन का एक नया तरीका बनाने के लिए सुपरनल की इनोवेटिव एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और हुंडई मोटर ग्रुप के ऑटोमोटिव एस्थेटिक डिजाइन को एक साथ लाता है.
क्या है खासियत
सुपरनल ने कहा कि वह कमर्शियल विमानन सुरक्षा स्तर हासिल करने और अपने वाहनों के किफायती विनिर्माण को सक्षम करने के लिए काम करेगी क्योंकि वह 2028 में बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है. एस-ए2 एक वी-टेल विमान है, जिसे सामान्य शहरी परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए 1,500 फुट की ऊंचाई पर 120 मील प्रति घंटे की उड़ान भरने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
सुपरनल और हुंडई ऑटोमोटिव डिजाइनरों की साझेदारी
हुंडई ने कहा कि इसमें वितरित इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन आर्किटेक्चर की सुविधा है और इसमें आठ ऑल-टिल्टिंग रोटर हैं जो अद्वितीय दक्षता के साथ उड़ान के वर्टिकल-लिफ्ट और हॉरिजॉन्टल-क्रूज दोनों चरणों के माध्यम से वाहन को शक्ति प्रदान करते हैं.
सुपरनल की इंजीनियरिंग टीमों ने डिजाइन को कार्यक्षमता के साथ मिश्रित करने के लिए एस-ए2 के एस्थेटिक्स पर हुंडई मोटर ग्रुप के ऑटोमोटिव डिजाइनरों के साथ साझेदारी की.
सुपरनल CEO ने कही ये बात
ग्रुप के एडवांस्ड एयर मोबिलिटी के प्रमुख और सुपरनल के CEO शिन जय-वोन ने कहा कि शुरू से ही, सुपरनल सही समय पर सही उत्पाद और सही बाजार बनाने के मिशन पर रहा है. शिन ने कहा कि S-A2 का अनावरण समूह की एक सुरक्षित, कुशल वाहन डिजाइन के साथ उस मिशन को पूरा करने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो बाजार में प्रवेश के लिए एक स्पष्ट मार्ग प्रदान करता है.
07:21 PM IST