चुनाव आयोग ने वेबसाइट पर डाला Electoral Bond का डाटा, SBI ने यूनिक नंबर समेत सभी जानकारी की थी उजागर
Election Commission Electoral Bond Data: चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड का दिया डाटा अपलोड कर दिया गया है. एसबीआई ने आज सुप्रीम कोर्ट में हल्फनामा जारी किया था.
Election Commission, Electoral Bond Data: चुनाव आयोग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिए गए इलेक्टोरल बांड का डेटा वेबसाइट पर डाल दिया है. गौरतलब है कि एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में एक हल्फनामा दाखिल किया था. इस हल्फनामें में एसबीआई ने कहा है कि चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में बॉण्ड के खरीदार का नाम, उसका मूल्य और विशिष्ट संख्या, इसे भुनाने वाली पार्टी का नाम और बैंक खाता संख्या के अंतिम चार अंक दर्शाए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च तक चुनावी बॉण्ड योजना से संबंधित सभी जानकारियों का ‘पूरी तरह खुलासा’ करने को कहा था.
Election Commission, Electoral Bond Data: यूनिक कोड का भी किया है खुलासा
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए इलेक्टोरल बॉन्ड के विवरण में बॉण्ड संख्या (यूनिक कोड) भी शामिल है. यूनिक कोड की मदद से ये पता चल जाएगा कि किस कंपनी ने किस पार्टी को कितने रुपए चंदे में दिए हैं. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार बृहस्पतिवार को चुनावी बॉण्ड के संबंध में अपने पास मौजूद सारी जानकारी निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करा दी थी. इसके बाद, निर्वाचन आयोग ने चंदा देने वालों और इसे प्राप्त करने वालों की दो अलग-अलग सूचियां अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी है.
The Election Commission of India uploads the data on Electoral Bonds provided by the State Bank of India (SBI). pic.twitter.com/0zsVbCVzyg
— ANI (@ANI) March 21, 2024
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Election Commission, Electoral Bond Data: इस वेबसाइट पर डाटा चेक कर सकते हैं यूजर्स
चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने X पर लिखा, '"सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में,एसबीआई ने आज यानी 21 मार्च, 2024 को इलेक्शन कमिशन को चुनावी बॉन्ड से संबंधित डेटा दे दिया है. ईसीआई ने इसे अपनी वेबसाइट पर 'जैसा है जहां है' के आधार पर एसबीआई से प्राप्त डेटा अपलोड किया है." इलेक्शन कमिशन के मुताबिक चुनावी बॉन्ड से जुड़ी डीटेल्स www.eci.gov.in/candidate-politicalparty पर जाकर चेक कर सकते हैं.
In compliance of Hon’ble Supreme Court's directions, SBI has provided data pertaining to electoral bonds to ECI today ie March 21, 2024.
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) March 21, 2024
ECI has uploaded it on its website as received from SBI on “as is where is basis”. The data is available at this link https://t.co/VTYdeSKJmI
Election Commission, Electoral Bond Data: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हल्फनामे में कही थी ये बात
बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा द्वारा दाखिल हलफनामे में कहा था कि दी गई जानकारी में बॉण्ड के खरीदार का नाम, उसका मूल्य और विशिष्ट संख्या, इसे भुनाने वाली पार्टी का नाम और बैंक खाता संख्या के अंतिम चार अंक दर्शाए गए हैं. साइबर सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक दलों के बैंक खाते की पूरी संख्या और केवाईसी के विवरण सार्वजनिक नहीं किए गए. हालांकि, तथ्य यह भी है कि ऐसी जानकारी प्रणाली में दर्ज/संकलित नहीं की जाती है. राजनीतिक दलों की पहचान के लिए ये आवश्यक भी नहीं हैं.
07:36 PM IST