DU Admissions 2022: आज से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया, CUET स्कोर के आधार पर मिलेगा एडमिशन
Delhi University Admission 2022: सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा में मिले नंबर के आधार पर ही दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन मिलेगा.
Delhi University Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में आज से यानि 12 सितंबर, से एडमिशन की प्रोसेस शुरू हो जाएगी. यूनिवर्सिटी शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में प्रवेश के लिए आज कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (Common Seat Allocation System, CSAS) पोर्टल लॉन्च करेगा. डीयू एडमिशन के लिए सीएसएएस पोर्टल अगस्त के आखिरी सप्ताह तक लॉन्च होने की उम्मीद थी, लेकिन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के रिजल्ट में देरी की वजह से पोर्टल लॉन्च प्रक्रिया में भी देरी हुई.
CUET स्कोर ही होगा एडमिशन का आधार
सीयूईटी यूजी परीक्षा 6 सितंबर 2022 को हुई है. इसका रिजल्ट 15 सितंबर 2022 तक जारी कर दिया जाएगा. इसमें पर्सेंटाइल स्कोर जारी किया जाएगा. इसके साथ-साथ सभी यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए पोर्टल खोल दिए जाएंगे. डीयू भी दाखिले के लिए अपनी वेबसाइट खोल देगा, जिसमें स्टूडेंट्स को कॉलेज या कोर्स चुनने होंगे. सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा में मिले नंबर के आधार पर ही दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन मिलेगा. दिल्ली विश्वविद्यालय के सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. अभी तक 12वीं के नंबरों के अनुसार कटऑफ के आधार पर एडमिशन होता था. इस बार केवल CUET स्कोर ही एडमिशन का आधार होगा.
तीन चरणों में होगी प्रक्रिया
इस शैक्षणिक वर्ष, कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल डीयू से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. पोर्टल शुरू होने के बाद छात्रों को सामान्य पोर्टल पर उपलब्ध सीएसएएस-2022 आवेदन पत्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा. तीसरे चरण में सीटों का आवंटन है, जो कई राउंड में होगा. एक बार मेरिट लिस्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार को कॉमन एडमिशन पोर्टल पर आवंटित सीट और कॉलेज की जांच करनी होगी.
हर साल 70 हजार से ज्यादा छात्र लेते हैं दाखिला
दिल्ली विश्वविद्यालय में 79 कॉलेज है जिनमें अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई होती है. इन कॉलेजों और विभागों में हर साल ग्रेजुएट लेवल पर विज्ञान, कॉमर्स और आर्ट्स के विषयों में 70 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के प्रवेश होते हैं.
09:06 AM IST