बजट के बाद पहली बार पीएम गति शक्ति पर DPIIT का वेबिनार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधित
DPIIT Webinar on PM GatiShakti: DPIIT (डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड) सोमवार को वेबिनार आयोजित कर रहा है. बजट के बाद पीएम गति शक्ति पर यह पहला वेबिनार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे संबोधित करेंगे.
सोमवार को इस वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. (फाइल फोटो)
सोमवार को इस वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. (फाइल फोटो)
DPIIT Webinar on PM GatiShakti: आम बजट के बाद विभिन्न विभाग और मंत्रालय अपनी स्ट्रैटेजी को लेकर चर्चा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में DPIIT (डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड) भी सोमवार को वेबिनार आयोजित करेगा. बजट के बाद पीएम गति शक्ति पर यह पहला वेबिनार होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे संबोधित करेंगे. पीएम मोदी गति शक्ति के विजन और आम बजट पर इसके convergence पर पार्टिसिपेंट्स को संबोधित करेंगे. इस वेबिनार में सीनियर ऑफिसर्स, उद्योग जगत के दिग्गज और शिक्षाविद चर्चा करेंगे.
सोमवार को @DPIITGoI के Post Budget Webinar को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री @narendramodi
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) February 27, 2022
- PM #GatiShakti, "Creating Synergies for accelerated economy growth" विषय पर चर्चा
- Giridhar Aramane, @MORTHIndia Secy, Rajesh Aggarwal, Secy @MSDESkillIndia @amitabhk87 शामिल@ZeeBusiness
पीएम गतिशक्ति की स्पीड बढ़ाने पर जोर
इस साल के आम बजट में पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की स्पीड बढ़ाने का एलान किया गया. इसे लेकर डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) अपना पहला पोस्ट बजट वेबिनार आयोजित कर रहा है. ‘Creating Synergies for Accelerated Economic Growth’ विषय पर यह इस कार्यक्रम को आयोजित करेगा. 28 फरवरी, 2022 (सोमवार) को इसका आयोजन किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस वेबिनार में हाई लेवल के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स शामिल होंगे. जिसमें मंत्रालयों, प्रमुख शिक्षाविद और उद्योग जगत के दिग्गज शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में देश की लॉजिस्टिक क्षमता (logistics efficiency) बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी. वहीं इसको लेकर रणनीति भी बनाई जाएगी.
पीएम मोदी करेंगे संबोधित
पीएम मोदी गति शक्ति के विजन और आम बजट 2022 के बाद इसके convergence पर पार्टिसिपेंट्स को संबोधित करेंगे. कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल उस दिन के समापन सेशन की अध्यक्षता करेंगे. वहीं उसमें सभी थीम के लीडर इसके रिजल्ट (outcome) के साथ ही इसके आगे बढ़ाने के बारे में बताएंगे. प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद पार्टिसिपेंट्स 5 विभिन्न सेशन में लॉजिस्टिक्स सेक्टर को लेकर अपनी बात रखेंगे.
5 विभिन्न सेशन में होगी चर्चा
डीपीआईआईटी के सचिव अनुराग जैन 'एक संपूर्ण दृष्टिकोण के रूप में राष्ट्र' (‘Nation as a whole approach’) सेशन में अपनी बात रखेंगे. दूसरे सेशन का नेतृत्व DPIIT में लॉजिस्टिक्स के स्पेशल सेक्रेटरी अमृत लाल मीणा करेंगे. इसमें केंद्र और राज्य के बीच समन्वय और प्लानिंग पर चर्चा की जाएगी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के सचिव गिरिधर अरमाने ‘Enablers of Logistics Efficiency’ का नेतृत्व करेंगे. जिसमें नेशनल एक्सप्रेस वे के लिए मास्टर प्लान, सागरमाला, पर्वतमाला के साथ पीएम गतिशक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल पर फोकस किया जाएगा. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के सचिव राजेश अग्रवाल ‘Logistics workforce strategy- Enhancing skill and employment opportunities’ के विषय के सेशन का नेतृत्व करेंगे.
वहीं फाइनल सेशन का नेतृत्व नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत द्वारा किया जाएगा. जिसका सब्जेक्ट ‘ULIP-Revolutionizing Indian Logistics’ रहेगा. लॉजिस्टिक सेक्टर "आत्मनिर्भर भारत" की पहल को पूरा करने के लिए बेहद अहम है. जिसका एक पहलू यूनिफाइड लॉजिस्टिक्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म (ULIP) है.
02:48 PM IST