घटिया सामानों के आयात पर लगेगी रोक, एयर कूलर, Cycle समेत 16 प्रोडक्ट्स पर लागू होगा क्वालिटी कंट्रोल नियम
DPIIT एयर कूलर (Air Coolers), साइकिल (Bicycles) और बोतलबंद पानी के डिस्पेंसर (Bottled Water Dispensers) को क्वालिटी नॉर्म्स के तहत लाने पर विचार कर रहा है. इस कदम का उद्देश्य खराब क्वालिटी वाले सामानों के आयात को रोकना और घरेलू इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है.
घरेलू इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है मकसद. (File Photo)
घरेलू इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है मकसद. (File Photo)
Quality Control Norm: जल्द एयर कूलर, साइकिल के लिए क्वालिटी कंट्रोल नियम आएंगे. डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) एयर कूलर (Air Coolers), साइकिल (Bicycles) और बोतलबंद पानी के डिस्पेंसर (Bottled Water Dispensers) को क्वालिटी नॉर्म्स के तहत लाने पर विचार कर रहा है. इस कदम का उद्देश्य खराब क्वालिटी वाले सामानों के आयात को रोकना और घरेलू इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है.
16 प्रोडक्ट्स के लिए ड्राफ्ट कंट्रोल ऑर्डर्स जारी
विभाग ने 16 प्रोडक्ट्स के लिए ड्राफ्ट कंट्रोल ऑर्डर्स (QCOs) जारी किए हैं. इन प्रोडक्ट्स में पंप, डोर फिटिंग, खाना पकाने वाले उत्पाद एवं बर्तन, बिजली के सामान, संचार केबल और पानी के मीटर भी शामिल हैं. इस आदेश के मुताबिक, सभी इंडस्ट्री, एपेक्स इंडस्ट्री/एसोसिएशन, सेक्टरल इंडस्ट्री/एसोसिएशन, रिजनल इंडस्ट्री/एसोसिएशन, संबंधित प्रशासनिक मंत्रालय, संबंधित रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूशंस/संगठन से अनुरोध है कि वे 15 जनवरी तक QCOs के ड्राफ्ट पर अपनी राय विभाग को दे दें.
ये भी पढ़ें- RBI को इन 3 बैंकों पर है सबसे ज्यादा भरोसा, कभी नहीं डूबेगा आपका पैसा
इन प्रोडक्ट्स पर BIS मार्केट होना जरूरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
इन आदेशों में शामिल वस्तुओं का उत्पादन, बिक्री/ट्रेड, इम्पोर्ट और स्टॉक तब तक नहीं किया जा सकता है जब तक उन पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का मार्क न हो.डीपीआईआईटी विभिन्न उत्पादों के लिए क्यूसीओ तैयार करने की प्रक्रिया में है.
ये आदेश विभाग द्वारा अपने डोमेन के तहत आने वाले इंडस्ट्री के लिए Agreement on Technical Barriers to Trade (TBT) पर WTO (World Trade Organisation) समझौते के अनुरूप जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- बीमारियों से तंग आकर छोड़ी रासायनिक खेती, अब इस खेती से कर रही लाखों में कमाई, जानिए इसके फायदे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Goat Farming: शुरू करिए बकरी पालन का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद, जानिए सभी जरूरी बातें
(भाषा इनपुट के साथ)
09:04 PM IST