दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर! कनेक्टिविटी के लिए इन स्टेशन पर तैनात हुए 1100 ई-ऑटो
बेड़े में डीएमआरसी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को शामिल करने की तैयारी कर रही है. डीएमआरसी का कहना है कि इससे लास्ट माइल कनेक्टिविटी को फायदा मिलेगा और साथ ही दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को भी इससे फायदा होगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अपने बेड़े में और इलेक्ट्रिक ऑटो को शामिल करने की तैयारी कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की दिल्ली मेट्रो में सफर करने में दिक्कत ना हो. ऐसी जानकारी मिली है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 1100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक ऑटो (e-Auto) मौजूदा बेड़े में शामिल करने वाली है. इस बेड़े में डीएमआरसी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर को शामिल करने की तैयारी कर रही है. डीएमआरसी का कहना है कि इससे लास्ट माइल कनेक्टिविटी को फायदा मिलेगा और साथ ही दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को भी इससे फायदा होगा.
2299 ई-ऑटो को मिली मंजूरी
एक अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से 2299 इलेक्ट्रिक ऑटो को मंजूरी दी गई है, जिसमें 1636 इलेक्ट्रिक ऑटो जनरल और 663 ई-ऑटो महिलाओं की ओर से संचालित होंगे. ये 2299 इलेक्ट्रिक ऑटो डीएमआरसी को अलॉट किए गए हैं. जिसमें से 1183 ई ऑटो ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें 857 जनरल और 326 महिलाओं के हैं.
डीएमआरसी स्टेशन से होंगे ऑपरेट
अधिकारी ने बताया कि ये इलेक्ट्रिक ऑटो दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के 40 स्टेशन से ऑपरेट होंगे. यहां चार्जिंग प्वाइंट्स का भी सपोर्ट मिलेगा और पार्किंग के लिए स्पेस भी दिया जाएगा. बता दें कि इन्हीं स्टेशन पर इलेक्ट्रिक ऑटो को चार्ज किया जाएगा, जिसका फायदा आम पब्लिक उठाएगी.
अगस्त के अंत तक बाकी ई-ऑटो होंगे रजिस्टर
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अधिकारी ने बताया कि अगस्त के अंत तक 1116 इलेक्ट्रिक ऑटो का रजिस्ट्रेशन होना है, जिसमें 779 जनरल और 337 महिला चालक के ऑटो होंगे. दिल्ली के छतरपुर, द्वारका, रोहिणी और नॉर्थवेस्ट दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर अथॉरिटी ऑपरेटर्स को ई ऑटो का परमिट दिया गया है. डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने पीटीआई को बताया कि दिल्ली मेट्रो के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है.
दिल्ली में शुरू हुईं मोहल्ला बस सर्विस
दिल्ली सरकार की मोहल्ला बस सर्विस का ट्रायल रन सोमवार को दो मार्गों पर शुरू किया गया. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह जानकारी दी. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि योजना के तहत 2,080 बसें परिचालित की जाएंगी. इनमें से 1,040 बसें दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और शेष DIMTS (दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम) द्वारा परिचालित की जाएंगी. गहलोत ने कहा कि सीएम केजरीवाल का सपना था कि दिल्ली के हर कोने में कनेक्टिविटी प्रोवाइड की जाए. जहां बड़ी बस नहीं जा पाती थी, वहां मोहल्ला बस जाएंगी. इस बस में पैसेंजर्स के लिए 23 सिटिंग और स्टेंडिंग जगह होगी.
03:06 PM IST