लाल किले में आम आदमी की नो एंट्री, अगले आदेश तक के लिए बंद
लाल किला परिसर में हर दिन मरे हुए पक्षी मिल रहें हैं. अब तक करीब 60 पक्षी मृत पाए गए हैं.
लाल किला परिसर में अब तक करीब कुल 60 पक्षी मरे हुए पाए गए हैं. (File Image PTI)
लाल किला परिसर में अब तक करीब कुल 60 पक्षी मरे हुए पाए गए हैं. (File Image PTI)
Lal Qila Delhi: लाल किला (Red Fort) को बर्ड फ्लू (bird flu) के चलते पर्यटकों के लिए फिर से बंद कर दिया गया है. परिसर में कुछ वक्त पहले करीब 20 कौवे मरे मिले थे. जानकारी के अनुसार लाल किला परिसर में अब तक करीब कुल 60 पक्षी मरे हुए पाए गए हैं. जिसके कारण फिलहाल अगले आदेश तक लाल किला परिसर को पर्यटकों और आम नागरिकों के लिए बंद किया गया है.
लाल किला परिसर में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि लाल किला परिसर में हर दिन मरे हुए पक्षी मिल रहें हैं. अब तक करीब 60 पक्षी मृत पाए गए हैं. लाल किला परिसर में पशुपालन विभाग की टीम जांच करने के लिए आई थी.
राष्ट्रीय टीम से बातचीत करने के बाद ये निर्णय लिया गया कि लाल किले में हालात जब तक सामान्य नहीं हो जाते तब तक लाल किला बंद रहेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुछ दिन पहले 20 कौवे मरे हुए पाए गए थे, जिनकी जांच के बाद सैंपल की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी और बीते 19 जनवरी को बर्ड फ्लू के कारण लाल किले को बंद करना पड़ा था.
हालांकि लाल किला परिसर को गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद भी बंद करना पड़ा था. किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में लाल किले में काफी तोड़फोड़ की गई थी. हिंसा को देखते हुए लाल किले को पर्यटकों और आम नागरिकों के लिए बंद किया गया था, लेकिन अब फिर से लाल किले को बंद किया गया है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
05:19 PM IST