Bird Flu: महाराष्ट्र के ठाणे में बर्ड फ्लू से 100 मुर्गियों की मौत से प्रशासन हुआ अलर्ट, 25,000 पक्षियों को मारा जाएगा
Bird Flu in Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में एक पोल्ट्री फार्म में अचानक 100 मुर्गियों के बर्ड फ्लू से मरने से हड़कंप मच गया है.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Bird Flu in Maharashtra: देश में कोरोना की तीसरी लहर का आतंक अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ कि एक और नया खतरा सामने आ गया है. महाराष्ट्र के ठाणे में एक पोल्ट्री फार्म में अचानक 100 मुर्गियों के बर्ड फ्लू से मरने से हड़कंप मच गया है. हालांकि ठाणे जिले के कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में चिंता की कोई बात नहीं है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पड़ने वाले शाहपुर तहसील के वेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 मुर्गियों के मरने की खबर से अचानक प्रशासन चौकन्ना हो गया. ठाणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), डॉ भाऊसाहेब डांगडे ने बताया कि मृत पक्षियों से एकत्र किए गए नमूनों को परीक्षण के लिए पुणे स्थित एक प्रयोगशाला में भेजा गया है, जहां से इस बात की पुष्टि हो गई कि इनकी मृत्यु H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) के कारण हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक किलोमीटर के दायरे में मारे जाएंगे पक्षी
ठाणे के कलेक्टर नार्वेकर ने पत्रकारों को बताया जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले पक्षियों को मारने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें करीब 25,000 पक्षियों को मारा जाना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के अन्य हिस्सों से ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, जिसके चलते घबराने की कोई बात नहीं है.
इस बीच ठाणे जिला परिषद के पीआरओ पंकज चव्हाण ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के तहत शाहपुर में कम से कम 15,600 ब्रॉयलर पक्षियों को मार दिया गया था. इसके अलावा 7,962 लेयर बर्ड्स, 20 बत्तख, 980 अंडे आदि भी मारे गए. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन बारीकी से स्थिति की निगरानी कर रहा है ताकि इसे अन्य स्थानों पर फैलने से रोका जा सके.
क्या होता है बर्ड फ्लू
एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian influenza) जिसे आमतौर पर बर्ड फ्लू कहा जाता है, पक्षियों का एक संक्रामक वायरल रोग है (विशेषकर जंगली पानी के पक्षी जैसे बतख और गीज़). जंगली पक्षी बिना किसी लक्षण को दिखाए इश वायरस को मुर्गियों तक पहुंचा सकते हैं.
06:16 PM IST