पैरेंट्स नोट कर लें तारीख- 18 जनवरी से खुल रहे हैं स्कूल, मनीष सिसोदिया का ऐलान
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बोर्ड एग्जाम और प्रैक्टिकल को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया गया है.
दिल्ली सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना के लक्षण वाले किसी बच्चे या स्टाफ को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी. (Image-Zeebiz)
दिल्ली सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना के लक्षण वाले किसी बच्चे या स्टाफ को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी. (Image-Zeebiz)
Delhi Schools Opening News: दिल्ली के स्कूलों (Delhi Schools) में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. दिल्ली सरकार ने 18 जनवरी से स्कूल खोलने का फैसला किया है. फिलहाल ये स्कूल इस साल बोर्ड एग्जाम देने जा रहे 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए खोले जा रहे हैं.
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि दिल्ली में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exams 2021) और उनके लिए होने वाले प्रैक्टिकल को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया गया है.
उन्होंने कहा कि माता-पिता या अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को स्कूल बुलाजा जा सकेगा. कोई भी स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल आने के लिए मजबूर नहीं करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनज़र 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है. अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जा सकेगा. बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 13, 2021
दिल्ली सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन (Delhi Government Notification)
स्कूल खुलने के लिए दिल्ली सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस नोटिफिकेशन में डिटेल से बताया गया है कि स्कूल में बच्चों को बुलाने के लिए किन-किन नियमों का पालन किया जाएगा.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, कौन से बच्चे स्कूल आ रहे हैं, इसका रिकॉर्ड रखना होगा मगर इसे अटेंडेंस के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
दिल्ली सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना के लक्षण वाले किसी बच्चे या स्टाफ को स्कूल आने की इजाजत नहीं होगी. कंटेनमेंट जोन में स्कूल नहीं खुलेंगे और ना ही ऐसे इलाकों से बच्चे या स्टाफ स्कूल आएगा. स्कूल के गेट पर हर आने वाले की थर्मल स्क्रीनिंग करना जरूरी होगा.
स्कूल के गेट, क्लासरूम, प्रयोगशाला और पब्लिक यूटिलिटी वाली जगहों पर हैंड सैनिटाइजेशन का इंतजाम करना होगा. कक्षा यै लैब में बच्चों में आपस में एक सुरक्षित दूरी बनाकर रखनी होगी.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
04:26 PM IST