फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, बनाया खुद का सोशल मीडिया सेल, जानें डीटेल्स
Delhi Police Social Media Cell: इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है.
दिल्ली पुलिस कमीश्नर ने किया सेल का उद्घाटन.
दिल्ली पुलिस कमीश्नर ने किया सेल का उद्घाटन.
Delhi Police Social Media Cell: सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platforms) की शुरुआत लोगों को एक-दूसरे से कनेक्ट करने के इरादे से जोड़ा गया था. लेकिन मौजूदा समय में अफवाहों का बड़ा बाजार सोशल मीडिया पर ही है. ऑनलाइन फेक न्यूज की तादाद बढ़ने से लोगों का विश्वास ऑनलाइन पत्रकारिता से कम होता जा रहा है.
ऐसे में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली पुलिस की ओर से अपनी खुद की सोशल मीडिया सेल (Social Media Cell) की शुरुआत की गई है. इस सेल की मदद से दिल्ली पुलिस की कोशिश लोगों के बीच गलत खबरें यानी कि फेक न्यूज को फैलने से रोकने की होगी. सोशल मीडिया सेल बेवजह के अफवाहों को लोगों तक पहुंचाने से रोकने का काम करेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
दिल्ली पुलिस कमीश्नर ने किया सेल का उद्घाटन
दिल्ली पुलिस कमीश्नर राकेश अस्थाना ने जय सिंह मार्ग स्थित हैडक्वाटर्स में सोशल मीडिया सेल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर राकेश अस्थाना ने कई जरूरी बातों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए ही सोशल मीडिया पर फैलने वाले फेक न्यूज को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया जागरूकता फैलाने और कम से कम समय में किसी भी फर्जी खबर को खारिज करने का सबसे अच्छा माध्यम है.
इस तरह की घटनाओं पर पुलिस लगाएगी लगाम
हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई थी. इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पुलिस को बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर उनके नाम से तरह-तरह के फर्जी लिंक शेयर किए जा रहे हैं. कंपनी ने शिकायत में कहा है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्हॉट्सएप और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर सेल के नाम पर कई फर्जी लिंक और संदेश भेजे जा रहे हैं जिनमें उपहार जीतने की घोषणा की गई है. अधिकारी ने कहा कि ये फर्जी संदेश हैं और सलाह दी जाती है कि ऐसे लिंक न खोले जाएं और न ही किसी और को इन्हें भेजा जाए.
01:57 PM IST