Delhi News: दिल्ली में इस तारीख से बंद होंगे शराब के प्राइवेट ठेके, जानें वजह, 300 सरकारी दुकानें खोली जाएंगी
Delhi News: आबकारी अधिकारियों के मुताबिक, ज्यादा ठेकों के खुलने से सितंबर के पहले हफ्ते से शराब की सप्लाई में सुधार आएगा. एक मोबाइल ऐप भी शुरू हो जाएगा, जिसमें उपभोक्ताओं को उनके आसपास ठेकों की जगह और उनके खुलने और बंद होने के समय की जानकारी दी जाएगी.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शराब की निजी दुकानों (Private liquor shops in Delhi) की जगह अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) के 300 से ज्यादा बिक्री केंद्र लेंगे. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि आबकारी नीति 2021-22 की जगह अब पुरानी व्यवस्था बहाल हो रही है और यह बदलाव गुरुवार से यानी 1 सितंबर 2022 से प्रभाव में आएगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, दिल्ली में करीब 250 निजी शराब विक्रेताओं के ठेके अभी संचालित हो रहे हैं जिन्हें अब वापस ली जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 (Excise Policy 2021-22) के तहत लाइसेंस दिए गए थे.
500 सरकारी दुकानें खोलने की है प्लानिंग
खबर के मुताबिक, आबकारी अधिकारियों ने कहा कि ज्यादा ठेकों (liquor shops in Delhi) के खुलने से सितंबर के पहले हफ्ते से शराब की सप्लाई में सुधार आएगा. दिल्ली के एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने कहा कि अभी करीब 250 निजी ठेके हैं, जिनका स्थान 300 से ज्यादा सरकारी विक्रय केंद्र लेंगे. आने वाले दिनों में ठेकों की संख्या बढ़ेगी क्योंकि दिल्ली सरकार (Delhi Government) की 500 ऐसी दुकान खोलने की योजना है.
ठेका कब बंद होगा कब खुलेगा ऐप से जान सकेंगे
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
आबकारी विभाग का एक मोबाइल ऐप भी सितंबर से शुरू हो जाएगा, जिसमें उपभोक्ताओं को उनके आसपास ठेकों (Delhi Government liquor shops)की जगह और उनके खुलने और बंद होने के समय की जानकारी दी जाएगी. बीते जुलाई महीने में दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि फिलहाल राज्यभर में पुरानी आबकारी नीति (Delhi liquor policy) ही लागू रहेगी.नई आबकारी नीति की CBI से जांच की उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश के बीच दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की बिक्री की पुरानी व्यवस्था पर लौटने का फैसला किया.
नई आबकारी नीति में शराब घर तक पहुंचाने की थी पॉलिसी
दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को 31 मार्च के बाद दो बार दो-दो महीने के लिए बढ़ाया था. नई आबकारी नीति (Delhi liquor policy) में शराब घर तक पहुंचाने और कई अन्य सिफारिशें शामिल की गईं थीं. नई नई पॉलिसी लागू होने के बाद दिल्ली के 32 जोन में कुल 850 में से 650 दुकानें खुल चुकी थीं, अब इनमें से ज्यादातर दुकानें बंद हो जाएंगी.
06:44 PM IST