Delhi MCD Elections 2022 Date: चुनाव की आ गई तारीख, 4 दिसंबर को होगी वोटिंग, जानें कब आएगा रिजल्ट
Delhi MCD Elections 2022 Date: दिल्ली (Delhi) में आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव.
दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव.
Delhi MCD Elections 2022 Date: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को हो गया. चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा और रिजल्ट्स 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने इन तारीखों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन 7 नवंबर को जारी होगा और 14 नवंबर को खत्म होगा. इसी के साथ दिल्ली (Delhi) में आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. विजय देव ने कहा कि हमने दिल्ली में परिसीमन प्रक्रिया पूरी की. मतदान केंद्रों की फिर से रूपरेखा तैयार की गई. अब हम दिल्ली में 250 वार्ड के लिए तैयार हैं. 68 निर्वाचन क्षेत्रों में दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Elections) का अधिकार क्षेत्र है. 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
Delhi MCD Elections 2022 में रिजर्व सीटों के समझ लीजिए
चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगी, जिनमें से 21 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी. अन्य सीटें में से 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी.
Delhi MCD Elections 2022 में तीन मुख्य पार्टियां
एमसीडी चुनाव (MCD Elections) में मुख्य राजनीतिक पार्टियों में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. इन तीनों पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. पिछले 15 सालों से दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हर बार जीत हुई है. इस चुनाव के लिए तीनों मुख्य पार्टियों ने निगम के 250 वार्ड के लिए अपने उम्मीदवार के चयन और रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.
Voting for MCD elections in Delhi to be held on December 04, results on December 07 pic.twitter.com/PdRjCTtSvb
— ANI (@ANI) November 4, 2022
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
खबर के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी को उम्मीदवारी के लिए 1000 से भी ज्यादा एप्लीकेशन मिल चुके हैं. पार्टियां इस चुनाव (Delhi MCD Elections 2022) को लेकर लगातार मीटिंग कर रही हैं. एमसीडी में 250 वार्ड में कई सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित हैं. बता दें, जब दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Elections 2022) तीन हिस्सों में बंटी थी तो कुल वॉर्ड की संख्या 272 थी, लेकिन दोबार एकीकरण हुआ तो संख्या 250 हो गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:13 PM IST