फाइव स्टार होटल में 2 साल रहा गेस्ट, वो भी बिल्कुल मुफ्त, आखिर कैसे लगा Roseate House को ₹50 लाख का चूना?
दिल्ली के फाइव स्टार होटल में एक शख्स करीब दो साल तक रहा, वो भी बिल्कुल मुफ्त. आइए जानते हैं कि कैसे Roseate House को 50 लाख रुपये का चूना लगा.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
दिल्ली के फाइव स्टार होटल Roseate House में एक व्यक्ति करीब दो साल तक रहा और वो भी बिल्कुल मुफ्त में. होटल के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर इस गेस्ट ने होटल को करीब 50 लाख रुपये का चूना लगाया है. इसके लिए होटल ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है. होटल ने आरोप लगाया है कि कर्मचारियों के साथ मिलकर ये गेस्ट 20 महीने तक बिना कोई पेमेंट किए 20 महीने तक रहा. IGI एयरपोर्ट थाने के एक अधिकारी ने आरोप की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि हमने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट इकट्ठा कर लिया है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
क्या है मामला
पुलि के पास दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, आरोपी अतिथि अंकुश दत्ता ने 30 मई 2019 को चेक इन किया था और एक रात के लिए एक कमरा बुक किया था. हालांकि, वह 22 जनवरी 2021 तक बुकिंग बढ़ाता रहा और कोई पैसा नहीं दिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि होटल के फ्रंट ऑफिस विभाग के प्रमुख प्रेम प्रकाश ने दत्ता को मानदंडों का उल्लंघन करने की अनुमति दी. प्रेम प्रकाश को कमरे की दरों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया था. सभी मेहमानों के बकाये को ट्रैक करने के लिए होटल कंप्यूटर सिस्टम तक उनकी पहुंच थी.
होटल स्टाफ के साथ मिलीभगत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि प्रेम प्रकाश ने होटल नीतियों और मानदंडों की अवहेलना करते हुए जानबूझकर दत्ता को अधिक समय तक ठहरने की अनुमति दी. प्राथमिकी में आगे आरोप लगाया गया है कि दत्ता ने प्रेम प्रकाश सहित कुछ ज्ञात और अज्ञात होटल कर्मचारियों की मिलीभगत से एक आपराधिक साजिश रची थी.
डॉकयूमेंट के साथ किया फर्जीवाड़ा
इसमे कहा गया है, इस साजिश का उद्देश्य गलत तरीके से व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करना और होटल को उसके उचित बकाया से वंचित करना था. प्राथमिकी में आगे कहा गया है कि इस योजना के तहत आरोपी होटल कर्मचारियों ने होटल के ओपेरा सॉफ्टवेयर सिस्टम में दत्ता के खाते के रिकॉर्ड में हेरफेर किया और डेटा डिलीट करने और प्रविष्टियों को जोड़ने, बड़ी संख्या में रिकॉर्ड को गलत साबित करने जैसी गतिविधियों में शामिल रहे.
इसके अतिरिक्त, होटल प्रबंधन ने पाया कि दत्ता ने भुगतान के रूप में अलग-अलग तारीखों पर सात लाख रुपये, 10 लाख रुपये और 20 लाख रुपये के तीन अलग-अलग चेक जारी किए थे. हालांकि, सभी चेक बाउंस हो गए और प्रकाश सहित होटल के कर्मचारी प्रबंधन को इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बारे में तुरंत सूचित करने में विफल रहे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:26 PM IST