दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात! यमुना का लेवल 208.46 मीटर के पार; बाहर निकलने से पहले देख लें कौन-सा रास्ता है बंद
Yamuna Water Level Reached 208.46 Meters: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arivnd Kejriwal) ने ऐलान किया है कि दिल्ली के जिन इलाक़ों में पानी भर रहा है वहाँ पर सब सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद कर रहे हैं.
दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात!
दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात!
Yamuna Water Level Reached 208.46 Meters: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात हैं. दिल्ली के कई इलाकों में काफी लेवल तक पानी भरा हुआ है. कश्मीरी-गेट, आईटीओ ब्रिज, भैरों मार्ग, पुरानी दिल्ली समेत कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. इसके अलावा युमना का लेवल खतरे के निशान को पार कर चुका है. ताजा अपडेट के मुताबिक, यमुना का लेवल 208.46 मीटर पर पहुंच गया है. दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arivnd Kejriwal) ने ऐलान किया है कि दिल्ली के जिन इलाक़ों में पानी भर रहा है वहाँ पर सब सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी डायवर्ट किए गए रास्तों की जानकारी दी है.
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से की ये अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. अब पानी 208.46m पर पहुंच गया है. बढ़ते हुए जल स्तर के कारण, यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है. आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जायें.
यमुना का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। अब पानी 208.46m पर पहुँच गया है। बढ़ते हुए जल स्तर के कारण, यमुना के आस पास की सड़कों पर आ गया है। आपसे अनुरोध है कि इन रास्तों पर ना जायें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 13, 2023
जिन आबादी वाले इलाक़ों में पानी भरा है, वहाँ से लोगों को evacuate कर रहे हैं। वहाँ रहने वालों से…
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि जिन आबादी वाले इलाक़ों में पानी भरा है, वहां से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं. वहां रहने वालों से अनुरोध है कि प्रशासन का सहयोग करें. लोगों की जान बचाना सबसे ज़रूरी है. सभी दिल्ली वालों से अपील है कि इस आपातकाल स्थिति में एक दूसरे का हर संभव सहयोग करें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
दिल्ली में बाढ़ की हालात को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पोस्ट के जरिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि जलभराव की वजह से महात्मा गांधी मार्ग और IP फ्लाईओवर और चंदगी राम अखरा मार्ग के बीच ट्रैफिक है. इसके अलावा महात्मा गांधी मार्ग और कालीघाट मंदिर और दिल्ली सचिवालय के बीच भी जलभराव की समस्या की वजह से ट्रैफिक मूवमेंट पर असर पड़ा है.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 13, 2023
Due to rise in water level of Yamuna and consequent inundation of low lying areas, traffic movement is diverted on some roads. Please follow the advisory to avoid any inconvenience.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/mO7q0dj2yE
इन रास्तों पर जाने से पहले चेक कर लें निर्देश
- आउटर रिंग रोड (रोहिणी से ISBT)
- GTK रोड से ISBT (सोनीपत साइड से)
- GTK रोड से आजादपुर
- सिंघु बॉर्डर
- मुबारका चौक
- भालसबा
- सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा और पंजाब से आने वाली बसों को रोक दिया गया है
10:04 AM IST