7th Pay Commission: केंद्र के बाद इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को भी मिला दिवाली गिफ्ट, सीधे 5% बढ़ गया डीए
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार ने दीपावली के पहले 5% Dearness Allowance की बढ़ोतरी की है. डीए की बढ़ी हुई दर चालू अक्टूबर महीने से ही लागू हो जाएगी.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बाद अब एक और राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के पहले डीए हाइक का तोहफा दे दिया है. छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार ने दीपावली के पहले पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) की बढ़ोतरी की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वित्त विभाग ने शुक्रवार को डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है. डीए की बढ़ी हुई दर चालू अक्टूबर महीने से ही लागू हो जाएगी. बढ़ी हुई महंगाई दर की राशि का 1 अक्टूबर 2022 से नगद भुगतान किया जाएगा. डीए में पांच प्रतिशत की वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतनमान से वेतन पाने वालों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.
दिवाली से पहले मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफ़ा
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) October 14, 2022
महंगाई भत्ता में सरकार ने की बढ़ोत्तरी#Chhattisgarh #CGModel #DA #Diwali pic.twitter.com/42W8YGSQPb
महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा.
छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों के लिए 12% की बढ़ोतरी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
राज्य शासन ने छठवें वेतनमान से वेतन पाने वालों की महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब उन्हें 189 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. वित्त विभाग ने राज्य शासन के सभी विभागों, अध्यक्ष, राजस्व मंडल बिलासपुर, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों और कलेक्टरों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है.
बता दें कि राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को अगस्त-2022 से 28 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा था. वहीं छठवें वेतनमान वालों को 189 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था.
अभी अगस्त में ही बढ़ा था डीए
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए और भी बड़ी खुशी होगी क्योंकि अभी अगस्त में ही राज्य सरकार के कर्मचारियों के डीएम में छह फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. उस वक्त महंगाई भत्ते की दर बढ़ाकर 28 फीसदी की गई थी. इसके अलावा छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के लिए छठवें आयोग के तहत 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. इस साल एक अगस्त से कर्मचारियों को 28 फीसदी और 189 फीसदी डीए मिल रहा था. अब 1 अक्टूबर से यह बढ़कर 33 फीसदी और 201 फीसदी आएगा.
(एजेंसी से इनपुट के साथ)
11:12 AM IST