चक्रवाती तूफान ने बदला अपना रास्ता, गुजरात से नहीं टकराएगा 'वायु'
चक्रवाती तूफान वायु के असर से हवा की रफ्तार 135 से 160 किमी प्रति घंटा रहेगी. इसका सीधा असर दियू, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर और द्वारका पर पड़ेगा.
मुंबई में तूफान वायु का असर दिखने लगा है. यहां के चौपाटी बीच तूफान के असर से ऊंची लहरें उठने लगीं. फिलहाल यह बीच आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है (फोटो-ANI)
मुंबई में तूफान वायु का असर दिखने लगा है. यहां के चौपाटी बीच तूफान के असर से ऊंची लहरें उठने लगीं. फिलहाल यह बीच आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है (फोटो-ANI)
अरब सागर की ओर से उठा चक्रवाती तूफान 'वायु' गुजरात का रुख कर रहा है. दोपहर तक इसके गुजरात पहुंचने का अनुमान है. इस बीच राहत की खबर ये है कि यह तूफान गुजरात के तटीय इलाकों को छूता हुआ निकल जाएगा. यानी वायु तूफान गुजरात से पूरी तरह से नहीं टकराएगा. दिशा बदलने से इसकी रफ्तार भी थो़ड़ा कम हुई है.
हालांकि गुजरात सरकार, सेना, वायु सेना और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर हैं और तटीय इलाकों से लोगों को निकालने का काम जारी है. अब तक 2.75 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.
अहमदाबाद स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग केंद्र की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती के अनुसार चक्रवाती तूफान वायु के कारण गुजरात के सौराष्ट्र के तटीय इलाकों में गुरुवार की दोपहर में बारिश होगी. इस दौरान हवा की रफ्तार 135 से 160 किमी प्रति घंटा रहेगी. इसका सीधा असर दियू, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर और द्वारका पर पड़ेगा.
Manorama Mohanty, scientist at India Meteorological Department (IMD), Ahmedabad: Very Severe Cyclonic Storm Vayu to skit along Saurashtra Coast this afternoon with a wind speed 135-160 kmph. Coastal districts Diu, Gir Somnath, Junagarh, Porbandar, Dwarka will be affected. pic.twitter.com/tXjj5h62DH
— ANI (@ANI) 13 जून 2019
TRENDING NOW
उधर, तूफान के असर को देखते हुए मुंबई के सुंमद्री बीचों को आम जनता के लिए बंद कर दिया है. समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं. गुजरात के सभी बंदरगाह दो दिन के लिए बंद हैं. यहां के स्कूल-कॉलेज भी दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं. सभी अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं. एनडीआरएफ की 55 टीमें अलर्ट पर हैं और वायु सेना के विशेष विमान तथा हेलीकॉप्टरों को सभी सुविधाओं से लैस करके तटीय इलाकों में तैनात किया गया है. पोरबंदर में एनडीआरएफ की 6 टीमें तैनात हैं.
10:24 AM IST