चक्रवाती तूफान 'वायु' आज दोपहर को टकराएगा गुजरात से, 140 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं
चक्रवाती तूफान वायु के असर को लेकर गुजरात प्रशासन हाईअलर्ट पर है. सेना,वायु सेना और एनडीआरएफ की टीमें तटीय इलाकों में डेरा जमाए हुए हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है.
चक्रवाती तूफान वायु आज दोपहर को गुजरात के तटील इलाकों से टकराएगा. तूफान के असर से प्रभावित इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी और मूसलाधार बारिश होगी.
चक्रवाती तूफान वायु आज दोपहर को गुजरात के तटील इलाकों से टकराएगा. तूफान के असर से प्रभावित इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी और मूसलाधार बारिश होगी.
गुजरात की तरफ बढ़ रहे अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'वायु' की स्पीड थोड़ा कम हुई है. पहले इसके आज सुबह तीन बजे गुजरात के तटीय इलाकों में पहुचंने का अनुमान था, लेकिन अब बताया जा रहा है कि 'वायु' आज दोपहर तक गुजरात के तटों पर दस्तक देगा.
'वायु' के असर से तटीय इलाकों में 135-145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. यह चक्रवाती तूफान अब अरब सागर के पूर्वी तटों की तरफ उत्तर, उत्तर-पश्चिम की तरफ अगले 6 घंटें में पहुंचने की संभावना है. इस वक्त यह गिर सोमनाथ के वेरावल तट से 130 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है और पोरबंदर से 180 किलोमीटर दक्षिण में हैं. यह उत्तर, उत्तर-पश्चिम में कुछ समय के लिए और फिर उत्तर पश्चिम में सौराष्ट्र तट से टकराएगा जिसकी वजह से यहां 135 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
केन्द्रीय भू विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि चक्रवातीय तूफान वायु के 13 जून, गुरुवार दोपहर गुजरात पहुंचने की संभावना है. उस दौरान हवा की गति 155 से 156 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि भू विज्ञान मंत्रालय के अधिकारी चक्रवात के संबंध में समय पर जानकारी मुहैया करा रहे हैं.
TRENDING NOW
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
गिरावट में भी बनेगा मोटा पैसा! इस मेटल स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट प्राइस
Q2 Results: आमदनी घटने से 31% गिरा Maharatna PSU का नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा भी टूटा, शेयर पर रखें नजर
I pray for the well-being of all families which may be impacted by #CycloneVayu, expected to hit tom with a wind speed of 155-156kmph on June 13 afternoon. @moesgoi officials are in regular touch providing timely alerts. Below is a microwave image of VAYU cyclone @CMOGuj @moesgoi pic.twitter.com/ZgQmwcqdOa
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) 12 जून 2019
डॉ. हर्षवर्धन ने उपग्रह से प्राप्त चक्रवात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, मैं उन सभी परिवारों के भले की प्रार्थना करता हूं जिनके चक्रवात वायु से प्रभावित होने की आशंका है. इसके 13 जून को दोपहर में 155-156 किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार वाली हवा के साथ आने की संभावना है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी लगातार आला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और तूफान से पहले की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने तूफान के समय जरूरत का हर सामान तटीय इलाकों में पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं.
08:51 AM IST