12-14 साल के बच्चों को वैक्सीन के लिए CoWIN पर करना होगा रजिस्ट्रेशन- 28 दिन के अंदर लगवा सकेंगे दूसरी डोज
Covid vaccination: 12 से 14 के बच्चों को Corbevax लगाई जाएगी, जो एक प्रोटीन सब यूनिट वैक्सीन है. Corbevax हैदराबाद की Biological E (बायोलॉजिक ईएस कोर्बोवैक्स) में बनाई गई है, जो कि 0.5ml डोज होगा.
Covid vaccination: देश में लगातार कोरोना (Coronavirus) को हराने के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) चल रही है. अब 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज मिलनी शुरू हो जाएगी. साथ ही 60 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के लिए Precautionary Dose को लेकर निर्देश जारी किया गया है. इसके लिए अब बच्चों को CoWIN पर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत है.
28 दिन के अंतराल में लगेगा दूसरा डोज
बता दें 12 से 14 के बच्चों को Corbevax लगाई जाएगी, जो एक प्रोटीन सब यूनिट वैक्सीन है. Corbevax हैदराबाद की Biological E (बायोलॉजिक ईएस कोर्बोवैक्स) में बनाई गई है. ये एक 0.5ml डोज होगा. वहीं ध्यान रखने वाली बात ये है कि 28 दिन के अंतराल पर बच्चों को दूसरा डोज लगना शुरू होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले CoWIN पोर्टल पर जाएं.
- अब राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे Register/Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉग इन करें. लॉग इन करने के लिए आपके नंबर पर एक OTP आएगा.
- वह डालकर अपने बच्चे को Co-WIN पोर्टल पर रजिस्टर करें. अगर आप वही मोबाइल नंबर का यूज कर रहे हैं, जिससे आपने अपने लिए रजिस्टर किया था तो Add Member के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- अब साधारण जानकारी जैसे फोटो आईडी, फोटो आईडी नंबर, नाम, लिंग और जन्म तिथि आदि दर्ज करें.
- फिर Register पर क्लिक कर दें.
- अब अपनी सुविधा के अनुसार तारीख और समय चुनें. फिर Confirm पर क्लिक करके स्लॉट बुक कर लें.
- इस तरह आप आसानी से अपने बच्चों के लिए वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर कर पाएंगे.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Mar 15, 2022
03:16 PM IST
03:16 PM IST
नई दिल्ली