इन आयुर्वेदिक उपायों से लगेगी कोरोना वायरस पर लगाम, आयुष मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
Covid-19 Update: आयुष मंत्रालय ने कोरोना से रोकथाम और बचाव के लिए बेहतर इम्यून सिस्टम का होना आवश्यक बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ आयुष दवाओं की भी सलाह दी है.
Covid-19 Update: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को कोविड-19 के 2,47,417 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के अपने मौजूदा अनुभवों को देखते हुए सरकार ने कहा कि इससे बचने के लिए एक मजबूत इम्यून सिस्टम बहुत ही आवश्यक है. इसके साथ ही क्लिनिकल और प्री क्लिनिकल ट्रायल ने इस बात को साबित किया है कि आयुष दवाओं से इसपर लगाम लगाया जा सकता है.
आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) में विशेष सचिव प्रमोद कुमार पाठक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि क्लिनिकल और प्री क्लिनिकल स्टडी के आधार पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए आयुष दवाओं (Ayush medicines) की सलाह दी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कोरोना के मरीजों के लिए उपाय
आयुष मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 होने पर वह दो दवाओं- आयुष 64 (AYUSH 64) और कुबासुरा कुडीनीर (Kubasura Kudineer) का सुझाव देते हैं
Ministry of Ayush ने कहा कि इसके लिए सात क्लिनिकल ट्रायल किए गए हैं, जिसमें आयुष 64 को प्रभावी पाया गया है. हल्के लक्षणों वाले मरीजो को 500 mg के आयुष 64 की दिन में टैबलेट और अधिक लक्षणों वाले मरीजों को दिन में तीन गोली दी जा सकती है.
तीन आयुरक्षा किट है कमाल
वर्तमान स्थिति को देखते हुए मंत्रालय ने मरीजों की तीन दवाओं की सलाह दी है. ये तीन आयुरक्षा किट (Ayuraksha kit) हैं.
इसमें पहले उपाय में 6 ग्राम च्यवनप्राश रोजाना शामिल होता है. इसके अलावा आयुष क्वाथ (Ayush kwath) काढ़ा 75 ml दिन में एक बार, संशमनी वटी (Samshamani vati) 500 mg दिन में दो बार और अनु तिला (Anu Taila) दिन में एक बार दोनों नथुनों में दो बूंद का इस्तेमाल करना है.
आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush) के दूसरे उपाय में गुडुची घन वटी (Guduchi Ghan Vati) 500 मिलीग्राम दिन में दो बार और तीसरे में अश्वगंधा टैबलेट (Ashwagandha tablet) 500 मिलीग्राम दिन में दो बार शामिल है.
पाठक ने कहा कि कोविड-19 से बचाव और इलाज के लिए एक अच्छ इम्यून सिस्टम की बहुत आवश्यकता है और आयुष दवाओं (Ayush medicines) से इसे बेहतर बनाया जा सकता है.
05:38 PM IST