देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 9 नए केस, जानें कोरोना का पूरा अपडेट
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नये मामले सामने आए जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 245 है. देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 फीसदी, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 245 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,33,291 है. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 4,50,01,061 हो गए हैं.
अब तक 220 करोड़ टीकों की खुराक
मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,67,525 हो गई है. देश में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.81 फीसदी, जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: दवा की जरूरत नहीं, इन 5 नेचुरल तरीकों से दूर हो सकती है Anxiety की समस्या
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
कोरोना अपडेट
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:43 PM IST